संचार नाउ। रक्षाबंधन के पर्व को एक अनोखे अंदाज में मनाते हुए ग्रेटर नोएडा स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (GIMS) ने सामाजिक सौहार्द और आपसी विश्वास की मिसाल पेश की। संस्थान में कार्यरत सभी महिला कर्मचारियों ने संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह की कलाई पर राखी बांधकर इस पावन पर्व को मनाया। बदले में सीईओ ने सभी महिलाओं को चॉकलेट, मिठाई और उपहार भेंट किए।
दरअसल, इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में महिलाओं ने तिलक लगाकर, मुंह मीठा कराकर और राखी बांधकर सीईओ का स्वागत किया। परिसर में सभी ने इस पहल की जमकर सराहना की और इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया। संस्थान परिसर में आयोजित यह कार्यक्रम दोपहर से शाम तक चला, जिसमें महिला शिक्षक, एडमिशन विभाग की सदस्य, कर्मचारी, सफाईकर्मी और माली सहित 70 से अधिक महिला सदस्य शामिल हुईं। इस अवसर पर पूरे परिसर में उत्साह और भाईचारे का माहौल देखने को मिला।
सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने कहा कि यह सिर्फ राखी का त्योहार नहीं, बल्कि एक ऐसा रिश्ता है जिसमें सुरक्षा और सम्मान का वचन शामिल है। उन्होंने बताया, “आज हमने एक संकल्प लिया है कि हम अपनी संस्था की सभी महिलाओं की रक्षा करेंगे और उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे। ऐसे अवसर आपसी विश्वास को मजबूत करते हैं और समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना बढ़ाते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा दौर में रक्षाबंधन की प्रासंगिकता और बढ़ गई है। देश में घटित हो रही अनैतिक घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी है कि हर स्तर पर महिलाओं के प्रति आदर और सुरक्षा की भावना विकसित हो। संस्थान में इस तरह का पर्व मनाना एक सकारात्मक संदेश देता है कि कार्यस्थल पर सभी महिलाएं सुरक्षित और सम्मानित महसूस करें।