31 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों उत्तराखंड की खूबसूरती का आनंद ले रही हैं. रविवार को उर्वशी ने न सिर्फ नैनी झील में बोटिंग का लुत्फ उठाया बल्कि पारंपरिक पहाड़ी व्यंजन का स्वाद भी चखा. इससे पहले उर्वशी अल्मोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और रुद्राभिषेक कर आशीर्वाद लिया.

उर्वशी रौतेला अल्मोड़ा के चितई गोल्ज्यू मंदिर और कैंची धाम आश्रम भी गई. यहां उर्वशी ने नीम करौरी बाबा के दर्शन किए. इस दौरान उर्वशी ने नैनीझील में वोटिंग का लुफ्त उठाया. उर्वशी को देखने के लिए नैनीझील पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने उर्वशी रौतेला के साथ फोटो भी खींचवाई. इतना ही नहीं, उर्वशी के फैंस उनका ऑटोग्राफ भी लिया. उर्वशी ने अपने फैंस से बातचीत की और बच्चों के साथ समय बिताया, जिससे माहौल और भी उत्साही बन गया.
बता दें, उर्वशी का पहाड़ों से हमेशा लगाव रहा है इस लिए वो आकर यहां आती रहती है. उन्होंने कहा कि नैनीताल का शांत वातावरण और मौसम उन्हें बेहद पसंद है. उन्होंने इसे अपना ‘नौनिहाल’ बताते हुए बचपन की यादों से जोड़कर अपनी भावनाएं साझा कीं. उर्वशी ने कहा कि मेरी माता जी है श्रीमती मीरा रौतेला जी उनका नैनीताल ही बर्थप्लेस नैनीताल ही है. मेरा बचपन नैनीताल में ही बीता है. यहां आकर पूरा इंजॉय कर रहे है. यहां बचपन की यादे ताजा हो गई है. उर्वशी ने कहा कि जब भी यहां आते है और वोटिंग नहीं की ऐसा तो हो ही नहीं सकता.
वोटिंग इस द फेवरेट पार्ट. मेरी माता जी और पिता जी सभी यहां इंजॉय कर रहे है. कल हम सभी जागेश्वर धाम गए थे. वहां पर भगवान जागेश्वर का आर्शीवाद दिया. इसके बाद चितई में गोल्ज्यू की प्रार्थन की. बताया उत्तराखंड की सुंदरता, संस्कृति और सादगी उन्हें हमेशा अपनी ओर खींचती हैं. उर्वशी ने अपनी इच्छा जताई कि आने वाले समय में उत्तराखंड में और अधिक फिल्में शूट हों, ताकि देश-दुनिया के लोग राज्य की खूबसूरती को करीब से देख सकें.
विराट कोल्ही को किया थैंक्स
उर्वशी रौतेला ने बताया कि हम सभी कैंची धाम आश्रम गए. यहां नीम करौरी बाबा के आश्रम में काफी भीड़ थी. थैंक्स टू विराट कोहली. ओवरल ओल बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा. इस दौरान उर्वशी ने बताया कि नैनील की बहुत फेसम स्ट्रीट है वहां से मोमोज और थपका खाए. उर्वशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जल्द ही इंस्पेक्टर अविनाश सीजन 2 आएगा, जिसमें मैंने रणदीप हुड्डा संग काम किया है. Expendables उसका हिंदी रिमेक है फिल्म इस कॉल्ड पाप, जिसके डॉरेक्टर है अहम खान.
उस फिल्म में मेरे साथ सारे 80 के दशक के सुपर स्टार हीरो है. यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है. इस वक्त मेरे पास काफी सारे साउथ इंडियन प्रोजेक्ट भी है. इस दौरान उर्वशी ने कहा कि नैनीताल की तरह कोई जगह नहीं है. इस दौरान पंतनगर एयरपोर्ट का जिक्र करते हुए जैसे ही उर्वशी के मुंह से ‘पंत’ निकला तो वो ब्लश करने लगी.













