उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने 76वें गणतंत्र दिवस (76th Republic Day) के अवसर पर अपने आवासीय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर संविधान की उद्देशिका का पाठ कराया और सभी से संविधान के प्रति निष्ठावान रहने का आह्वान किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का हर वर्ग सशक्त और समृद्धि की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत बनाने के लिए सभी नागरिकों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है.
सीएम धामी शहीदों को किया नमन
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनके बलिदानों की बदौलत ही हम आज इस गणतांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा हैं. उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे देश की एकता, अखंडता और विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
राज्यपाल ने कहा कि आज भारत केवल आर्थिक और सैन्य ताकत में ही नहीं, बल्कि विज्ञान, तकनीक, खेल और संस्कृति के क्षेत्रों में भी दुनिया के सामने अपनी पहचान बना रहा है. राज्यपाल ने इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर और संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि देश ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है, और इस दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
‘वैश्विक मंच पर सशक्त राष्ट्र बनकर उभरा है भारत’
राज्यपाल ने बताया कि भारत अब वैश्विक मंच पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में उभर रहा है. देश मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियानों के जरिए उत्पादन और निर्यात को नई ऊंचाइयों पर ले गया है. उन्होंने कहा कि भारत अब विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है, जो हमारे युवा उद्यमियों की मेहनत और रचनात्मकता का परिणाम है. उन्होंने यह भी कहा कि हर क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास के कारण देश के युवाओं के लिए नए अवसरों की भरमार है. उन्होंने उत्तराखंड की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों और जनता के सहयोग से प्रदेश आर्थिक और सामाजिक विकास के नए आयाम छू रहा है.
राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड देश की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों से उत्तराखंड अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल होने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है. उन्होंने प्रदेशवासियों को भरोसा दिलाया कि उनकी मेहनत और राज्य सरकार की नीतियों से उत्तराखंड जल्द ही विकास के नए मानक स्थापित करेगा. गणतंत्र दिवस के इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की कि वे देश और राज्य की प्रगति में सक्रिय योगदान दें और संविधान के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं.
 
			 
                                 
					

 
                                 
                                










