हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने कोर्ट से जारी गैर जमानती वारंट पर फिल्म निर्देशक कवल शर्मा को मुंबई से गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस उसे रविवार को हल्द्वानी लेकर आई। 16 से ज्यादा फिल्मों में बतौर निर्देशक काम करने वाले कवल शर्मा को कोर्ट ने चेक बाउंस मामले में एक वर्ष की सजा सुनाई थी और 51 लाख का जुर्माना लगाया था। जमानत मिलने पर वह भाग गया।
हल्द्वानी के व्यापारी की बेटी तरवीन कौर चड्ढा की ओर से वर्ष 2015 में दर्ज कराए गए मुकदमे में कवल शर्मा को सजा हुई थी। दर्ज कराए गए केस के मुताबिक वर्ष 2013 में कवल शर्मा की मुलाकात तरवीन कौर से हुई। वह मॉडलिंग का काम करती थीं। कवल की उसी समय दिल्ली में फिल्म रिलीज होने वाली थी और उसे पैसे की जरूरत थी। कवल शर्मा ने तरवीन से 35 लाख रुपये उधार ले लिए। शर्त थी कि फिल्म रिलीज होने के 30 दिन के भीतर मुनाफे के साथ कुल 50 लाख रुपये वापस करेगा। इसके बदले उसने 50 लाख रुपये का चेक भी दे दिया।
बाद में जब चेक बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया। तब तरवीन ने कोर्ट की शरण लेकर मुकदमा दर्ज कराया। इसी प्रकरण में सुनवाई के बाद 17 जनवरी 2019 को एसीजेएम हल्द्वानी ने आरोपी शर्मा को एक साल का कारावास और 51.10 लाख के जुर्माने की सजा सुनाई। सजा के विरुद्ध उसने जिला जज के कोर्ट में अपील की।
19 फरवरी 2019 को कवल शर्मा को जमानत मिल गई। एडीजे द्वितीय ने नौ मई 2022 को कवल शर्मा की अपील को खारिज करते हुए गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। फिर भी वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ तो एसीजेएम के रीडर धर्मेंद्र लाल आर्या ने 28 जनवरी 24 को कोर्ट के आदेश पर मुंबई में रह रहे कवल शर्मा के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। इसमें जमानत या बांड पर रिहा होने के बाद न्यायालय में उपस्थित न होने और लोक सेवक के आदेश की अवहेलना में गैरहाजिर रहने की धारा लगाई गई। इसके बाद फिर गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया। पुलिस को निर्देश दिया कि वह आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करे।
इस प्रकरण में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर कोतवाल राजेश कुमार की टीम कवल शर्मा की तलाश में मुंबई पहुंची। कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि सिटी मॉल कंपाउंड रिंग रोड अंधेरी मुम्बई से सात जून को आरोपी को गिरफ्तार किया गया। रविवार को उसे कोतवाली लाया गया। बता दें कि कवल शर्मा ने ‘जीते है शान से’, हीरालाल पन्नालाल, नमक, जिम्मेदार, गुनाहों का देवता, उस्ताद, मर मिटेंगे, दिल्ली आई फिल्म में बतौर निर्देशक काम किया है। आरोपी ने संजय दत्त, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, जितेंद्र आदि अभिनेताओं के साथ काम किया है।