नई दिल्ली। वरुण तेज (Varun Teja) और लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi)को टॉलीवुड का पावर कपल माना जाता है। कपल लंबे समय से बेबी प्लान कर रहे थे। इस जोड़े ने मई 2025 में अपने पहले बच्चे के जन्म की खबर दी थी। फैंस को इंतजार था कि ये खुशखबरी कब सुनाएंगे।
6 मई को की थी प्रेग्नेंसी की घोषणा
10 सितंबर को खुशियों ने इनके घर दस्तक दी। वरुण और तेजा एक हेल्दी बेबी के माता-पिता बन गए हैं। कपल शादी के दो साल बाद पेरेंट्स बने हैं। नन्हे मुन्ने का आना इसलिए भी और स्पेशल है क्योंकि वह परिवार की नई पीढ़ी का पहला लड़का है। बच्चे के आने की खुशी वरुण ने अपने इंस्टा हैंडल पर दी। एक्टर ने लिखा- “हमारा छोटा बेबी।” एक बहुत ही क्यूट फोटो शेयर करते हुए कपल ने 6 मई को प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इसमें दोनों अपने हाथ में एक छोटा सा प्यारा सफेद जूता पकड़े नजर आ रहे थे।
चिरंजीवी ने भी किया स्वागत
वरुण के चाचा, तेलुगु स्टार चिरंजीवी ने भी नवजात बच्चे को गोद में लेकर एक्स पर फोटो शेयर की है। उन्होंने एक्स पर यह खबर शेयर करते हुए लिखा, “इस दुनिया में आपका स्वागत है, नन्हे! कोनिडेला परिवार में नवजात शिशु का हार्दिक स्वागत है। वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी को माता-पिता बनने पर हार्दिक बधाई।”
साल 2023 में की थी शादी
वरुण ने 1 नवंबर, 2023 को इटली में एक निजी समारोह में लावण्या त्रिपाठी से शादी की। ज़ूम को दिए एक इंटरव्यू में वरुण ने अपनी शादी के बारे में बात की और कहा कि उनका परिवार एक-दूसरे से बहुत जुड़ा हुआ है, और वह चाहते थे कि सभी इस खास दिन का आनंद लें। वरुण ने बताया कि जहां उनका परिवार आमतौर पर 4,000 से 10,000 लोगों को आमंत्रित करता है, वहीं उन्होंने शादी में केवल 100 लोगों को बुलाया गया था। ऐसा इसलिए किया गया ताकि सभी लोग उनकी शादी की पार्टी में दिल खोलकर नाच सकें।
दोनों कलाकार पहली बार अपनी फिल्म ‘मिस्टर’ के सेट पर मुलाकात हुई थी और यहीं से दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। हालांकि, उन्होंने अपने रिश्ते को बेहद निजी रखा। शादी के बाद ही इनके रिलेशन की खबर सामने आई थी।