मथुराः मथुरा में कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेस पर सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं। हादसे के बाद बसों और कारों में आग लग गई। डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने मुताबिक अभी तक चार लोगों की जलकर मौत हुई है। कई घायलों में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ग्रामीण भगवानदास ने बताया है कि 20 एंबुलेंस से करीब 150 लोगों को यशपाल अस्पताल भेजा गया है। ये हादसा मंगलवार सुबह 4:00 बजे थाना बलदेव थाना क्षेत्र में माल स्टोन 127 पर हुआ है। डीएम और एसपी सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ के लोग आग बुझाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लगे हुए हैं।

हादसे में कई लोगों की जा सकती है जान
स्थानीय लोगों ने बसों में आग लगने से कई यात्रियों के झुलसकर मरने की आशंका जताई है। एक्सीडेंट के जो वीडियो सामने आए हैं उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि जानमाल को भारी नुकसान हुआ है। इस हादसे में कई लोगों की जान जा सकती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर चार लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।













