भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खत्म हो गई है। न्यूजीलैंड ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है। सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी की नई वनडे रैंकिंग सामने आ गई है। इस रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को आईसीसी वनडे रैंकिंग में नुकसान हुआ है। वहीं भारत के खिलाफ दो मैचों में शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल को इसका पूरा फायदा मिला है। डेरिल मिचेल विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए अब वनडे बैटिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। बता दें कोहली ने पिछले हफ्ते ही नंबर-1 रैंकिंग पाई थी। जानें कौन सा बल्लेबाज किस पोजिशन पर है।
विराट को हुआ नुकसान
इंदौर में विराट कोहली के शानदार शतक लगाने के बाद उनकी रेटिंग में 10 अंकों की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इसके बावजूद वह टॉप पर नहीं रह पाए। भारत के खिलाफ शानदार वनडे सीरीज खेलने के वाले न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल उनसे आगे निकल गए हैं। मिचेल के रेटिंग पॉइंट्स 784 से बढ़कर 845 हो गए हैं। कोहली पिछले हफ्ते अच्छे प्रदर्शन के दम पर नंबर-1 बने थे, लेकिन उस समय उनसे सिर्फ एक अंक पीछे चल रहे मिशेल ने ताजा रैंकिंग में उन्हें पीछे छोड़ दिया।
रोहित शर्मा रैंकिंग पर नीचे खिसके
डेरिल मिचेल और विराट कोहली के बाद अफगानिस्तान के इब्राहिम जद्रान ने रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है, जिनके 764 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वहीं भारत के रोहित शर्मा एक स्थान फिसलकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं और उनके 757 पॉइंट्स हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन का असर रोहित की रैंकिंग पर पड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद केएल राहुल लेटेस्ट आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि श्रेयस अय्यर उनसे ठीक पीछे 11वें स्थान पर हैं। वहीं भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल अपनी 5वीं रैंक बरकरार रखने में कामयाब रहे।

