नवी मुंबई: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से पटखनी देकर विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड चेज करते हुए वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में एंट्री कर ली जहां उसकी लौरा वॉलवर्ट की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका टीम से भिड़ंत होगी जो पहली बार फाइनल में पहुंची है। टीम इंडिया के 339 रन के सफल रन चेज में सबसे बड़ी भूमिका जेमिमा रोड्रिग्ज की रही जिन्होंने 134 गेंद में नाबाद 127 रन की पारी खेलकर टीम की फाइनल में जगह पक्की करा दी। फाइनल में टीम इंडिया की एंट्री के बाद भावुक दिख रही हरमनप्रीत कौर ने रोड्रिग्ज की जमकर तारीफ की।

खुशी बयां करने के लिए नहीं हैं शब्द
टीम के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, मुझे इस उपलब्धि पर बहुत गर्व है। मेरे पास खुद को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। इस वक्त बहुत अच्छा लग रहा है, इस बार हमने वह मुकाम हासिल कर लिया है जिसके लिए हम इतने सालों से मेहनत कर रहे थे।
हमें अपनी टीम पर है गर्व
जीत के बाद कोच अमोल मजूमदार के साथ हुई बात के बारे में उल्लेख करते हुए हरमन ने कहा, हम इस मुकाम पर पहुंचने में इस वजह से सफल हुए हैं क्योंकि हमने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। हम दोनों को इस टीम पर बहुत गर्व है। हमें भरोसा है कि हमारा कोई भी खिलाड़ी, किसी भी परिस्थिति में कोई सा भी मैच जिता सकता है। हमसे टूर्नामेंट में बहुत सी गलतियां हुईं लेकिन हम गलतियों से सीख रहे हैं। आज, हम चाहते थे किसी भी परिस्थिति में सब कुछ हमारे पक्ष में हो। हम खुद को टीम के लिए मौजूद रहने के लिए कहते रहे और यह हमारे लिए कारगर रहा।
इंग्लैंड के खिलाफ नहीं किया अच्छा प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ करीबी हार का जिक्र करते हुए जेमिमा ने कहा, उस दिन इंग्लैंड के खिलाफ हमें एहसास हुआ कि हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हम 2-3 ओवर पीछे रह गए थे, कुछ ओवर पहले जोखिम उठा सकते थे। हमने ऐसा नहीं किया और इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। इस मुकाबले से पहले हमने इसी विषय पर चर्चा की कि हमें सोच-समझकर खेलना होगा।
50 ओवर से पहले खत्म करना चाहते थे मैच
हरमनप्रीत ने आगे कहा, एक बार जब आप खेल से बाहर हो जाते हैं, तो वापसी करना मुश्किल होता है। मुझे पता है कि यह 50 ओवर का खेल है, लेकिन आखिरी पांच ओवर ऐसे होते हैं जहां आपको बहुत सोच-समझकर खेलना होता है। हमें पता था कि हमें ऐसी ही स्थिति में क्या करना है और हम 50वें ओवर से पहले मैच खत्म करना चाहते थे।
हमेशा टीम के लिए अच्छा करना चाहती हैं रोड्रिग्ज
हरमनप्रीत ने जेमिमा की तारीफ करते हुए कहा,वह (रॉड्रिग्स) ऐसी खिलाड़ी हैं जो हमेशा टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हैं। हमेशा बहुत सोच-समझकर खेलती हैं और जिम्मेदारी लेना चाहती हैं। हमें उन पर हमेशा भरोसा रहा है। हम दोनों ने इस मुकाबले के दौरान मैदान पर अच्छा समय बिताया। जब भी हम बल्लेबाजी कर रहे थे,हम एक-दूसरे का साथ दे रहे थे और सोच-समझकर खेल रहे थे। उनके साथ बल्लेबाजी करना वाकई बहुत अच्छा लगता है। वह हमेशा मुझे बताती रहती हैं कि हमने पांच रन बनाए, सात रन बनाए, दो गेंदें बाकी हैं। इससे पता चलता है कि वह कितनी ध्यान से खेलती हैं। यह देखकर हैरानी होती है कि वह कैसे सोच रही थीं। टीम के लिए धैर्य बनाए रखने और बल्लेबाजी जारी रखने के लिए उन्हें बहुत-बहुत श्रेय दिया जाता है।
विश्व कप जीतने के लिए हैं उत्सुक
फाइनल में पहुंचने पर खुशी जताते हुए हरमनप्रीत ने कहा, एक और मैच बाकी है। आज हम सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया और हम परिणाम से खुश हैं। लेकिन हमने अगले मैच के बारे में चर्चा शुरू कर दी है, इससे पता चलता है कि हम कितने केंद्रित हैं और विश्व कप जीतने के लिए कितने उत्सुक हैं। घरेलू विश्व कप में खेलना खास होता है,और हम अपने प्रशंसकों और परिवारों को कुछ वापस देना चाहते हैं। एक और मैच बाकी है और हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।
पूरा देश है हमारे साथ
मैदान पर टीम इंडिया के समर्थन में आए दर्शकों की तारीफ करते हुए हरमनप्रीत ने कहा, विश्व कप में हम अकेले नहीं खेल रहे हैं दर्शक भी हमारे साथ हैं, और हर मैच में वो मैदान पर आकर हमें आगे बढ़ा रहे हैं। दर्शकों का व्यवहार अद्भुत रहा है। जब हम हारे तब भी हमें संदेश मिला कि यह विश्व कप अभी खत्म नहीं हुआ है और हम इसे बदल सकते हैं। पूरा देश हमारे साथ है।













