ग्रेटर नोएडा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां पड़ोसी के कुत्ते को डांटने पर युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी नाक काट दी गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसा ही एक और चौंकाने वाला मामला गाजियाबाद के लोनी से भी आया है। जहां कुत्ते को बांधकर घुमाने की बात कहने पर उसका मालिक आग-बबूला हो गया और उसने शख्स को गोली मार दी। पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन ऐसी घटनाएं छोटे विवादों के हिंसक रूप लेने की गंभीरता को दिखाती हैं।
कुत्ते को डांटकर भगाने पर काटी नाक
पहली घटना ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के नट मढ़ैया गांव की है, जहां अलीगढ़ निवासी सुखबीर सिंह अपने परिवार के साथ किराए पर रहते हैं। मंगलवार रात उनका बेटा देवेंद्र अपने घर में गाने पर डांस कर रहा था। इसी दौरान पड़ोसी का पालतू कुत्ता घर में आकर भौंकने लगा। जिसे देख देवेंद्र ने कुत्ते को डांटकर भगा दिया। इस बात से नाराज पड़ोसी सतीश ने अपने भाई अमित और बेटे तुषार के साथ मिलकर देवेंद्र पर मारपीट की और उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में देवेंद्र की नाक कट गई और पत्नी को भी पीटा गया। देवेंद्र को अलीगढ़ के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कारोबारी के भाई को मारी गोली
दूसरी घटना गाजियाबाद जिले में लोनी के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के अगरोला गांव की है। यहां मंगलवार शाम कारोबारी अरविंद बंसल के भाई प्रवीण की अजय बंसल से कुत्ता बांधकर घुमाने को लेकर कहासुनी हो गई। थोड़ी देर बाद अजय का बेटा विक्की उर्फ थैली कारखाने पहुंचा और प्रवीण को गोली मार दी। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसका अस्पताल में भर्ता कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में भी रिपोर्ट दर्ज कर ली है।