अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के बीच बीच तकरार बढ़ती जा रही है। ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर शुरू हुए विवाद में दोनों एक-दूसरे को धमकियां दे रहे हैं। ट्रंप ने एलन मस्क की कंपनियों की सब्सिडी में कटौती की धमकी दी। उन्होंने कहा कि ऐसा हुआ तो मस्क को अपनी दुकान बंद करनी पड़ेगी और सबकुछ छोड़कर दक्षिण अफ्रीका वापस जाना पड़ जाएगा। इस पर मस्क ने कहा, ‘सब कुछ बंद कर दीजिए, मैं तैयार हूं।’
12.1 अरब डॉलर का झटका
इस बीच अमेरिकी शेयर मार्केट में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर 5 फीसद से अधिक टूट गए। इससे मस्क को मंगलवार को 12.1 अरब डॉलर का झटका लगा। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक एक ही दिन में एलन मस्क का नेटवर्थ 12.1 अरब डॉलर घटकर 351 अरब डॉलर रह गया।
मस्क बोले- सब्सिडी पर निर्भर नहीं
बता दें ट्रंप ने एलन मस्क की कंपनियों की सब्सिडी में कटौती की धमकी दी। उन्होंने कहा कि ऐसा हुआ तो मस्क को बिजनेस छोड़कर दक्षिण अफ्रीका वापस जाना पड़ जाएगा। इस पर मस्क ने कहा, ‘सब कुछ बंद कर दीजिए, मैं तैयार हूं।’ ट्रंप ने कहा कि टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों को मिल रही सब्सिडी खत्म कर दी जाएगी। इस पर मस्क ने एक्स पर पलटवार करते हुए कहा, अभी सब कुछ बंद कर दीजिए। वे किसी सब्सिडी पर निर्भर नहीं हैं।
एलन मस्क को सबसे ज्यादा सब्सिडी
डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर कहा, ‘एलन मस्क को शायद इतिहास में किसी भी इंसान से ज्यादा सब्सिडी मिलती है। बिना सब्सिडी के उनको अपनी दुकान बंद करके दक्षिण अफ्रीका जाना होगा। सब्सिडी रुकी तो फिर रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कार उत्पादन नहीं हो सकेगा।’ इतना ही नहीं ट्रंप ने सरकारी कार्यदक्षता विभाग (डीओजीई) के कामकाज की जांच की बात भी कह दी है।