ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड़ सिटी 2 सोसायटी के पास तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार महिला को कुचल दिया। हादसे महिला की दर्दनाक मौत हो गई। स्कूटी पर महिला के साथ उनके पति बैठे थे जो घायल हो गए हैं। पुलिस ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया है। महागुन मार्ट के सामने सड़क पर सब्जी ठेले वालों के अतिक्रमण की वजह से यहां अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं। यह पूरा मामला बिसरख कोतवाली का है।
लोगों का कहना है कि इस रूट पर डंपर चालकों का बहुत आतंक है। साथ ही इस रोड पर अतिक्रमण बहुत रहता है जिस कारण यहाँ रोजाना हादसे होते रहते है। मृतका की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस पहचान करने के प्रयास में जुटी है। घटना रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतका के पति अस्पताल में एडमिट है। उनका इलाज चल रहा है। महिला सुबह पूजा करने घर के पास के ही मंदिर जा रही थी। तभी बेकाबू डंपर ने उन्हें रौंद कर फरार हो गया।
ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी नाम मात्र की
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सड़क पर चल रहा अतिक्रमण और बेतरतीब ट्रैफिक इस हादसे की मुख्य वजह है। जिस जगह पर यह भीषण हादसा हुआ है वहां रोजाना अतिक्रमण के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है। इस रूट पर भारी वाहन चालकों की लापरवाही लोगों की जान पर बन आती है। यहाँ रह लोगों का कहना है कि डंपर चालक अक्सर तेज रफ्तार में वाहन चलाते है। नियमों की अनदेखी करते हैं। इसके बावजूद प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी भी नाम मात्र की ही होती है।
फरार चालक की हो रही तलाश
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। हालांकि चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया जाए। भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण लगाया जाये। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके।