संचार नाउ। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की मेडिकल डिवाइसेस पार्क योजना-05 के अंतर्गत सेक्टर-28 स्थित औद्योगिक भूखंडों का आवंटन प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। यह योजना 16 जून से 6 अगस्त 2025 तक संचालित रही, जिसमें कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए। प्राधिकरण ने सभी आवेदनों की जांच व परीक्षण के बाद 20 आवेदकों को पात्र पाया। इसके बाद 22 सितंबर को लॉटरी प्रणाली से 12 भूखंडों का सफल आवंटन किया गया।

आवंटित किए गए भूखंडों में 2 आवेदक कैथ लैब, 3 आवेदक रेडियोलॉजी एवं इंजीनियरिंग, 1 आवेदक इंसुलिन, 3 आवेदक एनेस्थीसिया व कार्डियो रेस्पिरेटरी और 3 आवेदक इन-विट्रो डायग्नोस्टिक्स निर्माण के लिए चुने गए। गुरुवार को YEIDA मुख्यालय पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी सफल आवेदकों को औपचारिक रूप से आवंटन पत्र प्रदान किए।
यमुना प्राधिकरण का मेडिकल डिवाइसेस पार्क, नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक स्थित है और इसे विश्व स्तरीय औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य देश में मेडिकल उपकरण निर्माण को बढ़ावा देना, आयात निर्भरता को कम करना और निवेश आकर्षित करना है। प्राधिकरण के अनुसार, इन 12 भूखंडों पर कंपनियों द्वारा लगभग 100 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे करीब 1000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।