संचार नाउ | यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने विकास कार्यों को गति देते हुए एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। गुरुवार को प्राधिकरण ने गांव अच्छेजा बुर्जग की कुल 331.191 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण के एवज में किसानों को मिलने वाले 7 प्रतिशत आबादी के भूखंड ड्रा के माध्यम से दिए।
दरअसल, इस कदम से क्षेत्र में औद्योगिक और बुनियादी ढांचे के विकास को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है, वहीं प्रभावित किसानों को न्यायसंगत मुआवजा व आबादी भूखंड देकर उन्हें विकास यात्रा का भागीदार बनाया जाएगा।
विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र भाटिया के निर्देशन गठित समिति द्वारा यह ड्रा कराया गया। इस मौके पर समिति के डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शर्मा व कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, महाप्रबंधक परियोजना राजेन्द्र सिंह भाटी, तहसीलदार मनोज कुमार सिंह, नायब तहसीलदार संजय तोमर व पंकज बरतरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आबादी भूखंडों के ड्रा की प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा किया गया। प्राधिकरण ने बताया कि आबादी भूखंडों के ड्रा से संबंधित पूरी जानकारी और आदेश प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट https://yamunaexpresswayauthority.com पर अपलोड कर दिए गए हैं।
प्राधिकरण का कहना है कि अधिग्रहण की गई भूमि पर शीघ्र ही विकास कार्य शुरू किए जाएंगे और सभी किसानों को समय पर लीज की कार्यवाही पूरी करके मुआवजा सुनिश्चित कराया जाएगा।