संचार नाउ। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने सोमवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए झाझर और ककोड़ क्षेत्र में करीब 250 बीघा अधिसूचित भूमि को कब्जा मुक्त कराया। इस भूमि का बाजार मूल्य लगभग 2,500 करोड़ रुपये आंका गया है।

दरअसल, यह कार्रवाई यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह के कड़े निर्देशों और जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मेधारूपम के आदेश पर विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई।
अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई
अभियान के दौरान झाझर और ककोड़ क्षेत्र में बनी एरनेसट कॉलोनी, श्री राधा गौर एन्क्लेव, रूद्र प्रॉपर्टीज जैसी अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। प्राधिकरण अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भूमाफिया और कॉलोनाइजर्स के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
खरीदारों के लिए चेतावनी
प्राधिकरण की ओर से आमजन को सचेत किया गया कि वे अवैध और गैर-अनुमोदित कॉलोनियों में अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई न लगाएं। ऐसे सौदों से खरीदारों को भविष्य में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी
अभियान के दौरान डिप्टी कलेक्टर शिवावतार सिंह, विशेष कार्याधिकारी अजय कुमार शर्मा, विशेष कार्याधिकारी अभिषेक शाही, विशेष कार्याधिकारी कृष्ण गोपाल त्रिपाठी सहित बुलंदशहर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी और YEIDA के परियोजना व भूलेख विभाग के कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
प्राधिकरण का सख्त संदेश
यमुना प्राधिकरण के द्वारा लगातार अवैध निर्माण पर कार्यवाही की जा रही है इस दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा किप्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर अवैध कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। भूमाफिया और कॉलोनाइजर्स के खिलाफ प्राधिकरण की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।













