संचार नाउ। किसानों के लीज बैक के प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से आगामी 28 मार्च को प्रस्तावित सुनवाई स्थगित कर दी गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी भूलेख गिरीश कुमार झा ने बताया कि 28 मार्च को ग्राम पाली, बिरौंडी चक्रसेनपुर, थापखेड़ा, डाबरा और साकीपुर की सुनवाई प्रस्तावित थी, लेकिन 29 मार्च को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक प्रस्तावित है। उसकी तैयारियों के मद्देनजर यह सुनवाई स्थगित करनी पड़ी है। इन गांवों के लीज बैक के प्रकरणों पर सुनवाई की अगली तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।

दरअसल, किसानों की मांग पर लीज बैक के प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आबादी व्यवस्थापन के लिए बनी समिति ने पुनः सुनवाई कर रही है। सुनवाई 24 मार्च से शुरू हुई है।
			
                                

                                
                                









