चारधाम यात्रा का पहला जत्था आज मंगलवार सुबह को रवाना हो गया है।हरिद्वार स्थित मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद 500 तीर्थ यात्रियों का दल चारधाम यात्रा के लिए रवाना किया गया।
चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थ यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिला। उधर, धामी सरकार की ओर से चारधाम यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, टॉयलेट आदि बुनियादी सुविधाओं में सुधार किया गया है।
चारधाम रूट पर उत्तराखंड के मैदानी इलाकों से डॉक्टरों की विशेषतौर से तैनाती की गई है। इसके अलावा, पर्वतीय रूटों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भी भेजा गया है। सरकार की ओर से ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
यात्रा रूट पर तीर्थ यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। ऑनलाइन के बाद अब चारधाम के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है। आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे।
चारधाम यात्रा रूट पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात
धामी सरकार की ओर से चारधाम यात्रा रूट पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने की सख्त हिदायत दी गई है। इसी के साथ ही चारधाम यात्रा रूट पर संवेदनशील और लैंडस्लाइड जोन में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। एसडीआरएफ के जवानों को भी 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने की सख्त हिदायत दी गई है।
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात
चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सरकार ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती कर दी है। इससे चारधाम यात्रियों के साथ ही राज्य के आम लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार की ओर से इस संदर्भ में सोमवार को तैनाती आदेश किए गए।
सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती से राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों को सरकार ने पीजी के लिए भेजा था।
अब कोर्स पूरा होने के बाद उन्हें अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के रूप में तैनाती दी गई है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में 43 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है।
डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों को उनकी विशेषज्ञता के अनुसार जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात किया गया है।
चारधाम की सड़कें ठीक करने का काम पूरा
चारधाम यात्रा मार्ग की सड़कों पर चल रहे निर्माण के कार्य करीब – करीब पूरे हो गए हैं और यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के हर संभव प्रयास किए गए हैं।चारधाम मार्ग का निरीक्षण कर लौटने के बाद सोमवार को सचिवालय में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए डॉ. पंकज पांडेय ने बताया कि यात्रा मार्ग पर चल रहे अधिकांश काम पूरे हो गए हैं।
खासकर एनएचआईडीसीएल, लोनिवि, आदि एजेंसियों द्वारा किए जा रहे काम करीब करीब पूरे हो गए हैं। लेकिन बीआरओ की ओर से किए जा रहे कुछ काम अभी बाकी हैं। उन्होंने कहा कि बीआरओ के अधिकारियों से बात कर काम को जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया गया है।
डॉ. पांडेय ने बताया कि पिछले साल जिन स्थानों पर यात्रा मार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो रही थी उन स्थानों को चौड़ा किया गया है और उम्मीद है कि इस बार यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी।