शादी का दबाव, मांगती थी पैसे… MSC छात्रा को इसलिए मारा, आरोपी एनकाउंटर में अरेस्ट

Sanchar Now
3 Min Read

वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में हुए MSc छात्रा अलका बिंद हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारोपी का नाम साहब बिंद है. एनकाउंटर के दौरान उसके पैर में गोली लगी है. उसने बताया कि पिछले काफी टाइम से अलका से उसके प्रेम संबंध थे. वह शादी का दबाव बना रही थी. साथ ही पैसों की डिमांड करती रहती थी. अक्सर वाद-विवाद होता था. इसलिए उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

आपको बता दें कि बीते गुरुवार को रूपापुर गांव स्थित होटल विधान बसेरा के एक कमरे में 22 वर्षीय अलका बिंद नामक MSc फर्स्ट ईयर की छात्रा की गला रेतकर हत्या की गई थी. पुलिस को उसका शव खून से लथपथ हालत में मिला था. पूछताछ में पता चला कि अलका के साथ एक युवक भी मौजूद था, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया. हत्याकांड में उसे नामजद किया गया था.

पुलिस ने उस युवक की डिटेल निकाली तो पता चला कि उसका नाम साहब बिंद पुत्र डंगर बिंद है. साहब मिर्जापुर के थाना कछवा बाजार का रहने वाला है. उसकी लोकेशन भदोही में स्थित अपनी बहन के घर पाई गई, जहां से उसे मिर्जामुराद पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को घटनास्थल ले जाया गया, लेकिन मौके का निरीक्षण करते समय अभियुक्त ने अचानक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया. जिसपर पुलिस टीम द्वारा तत्काल आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई.  इसमें अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. घायल अवस्था में अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत खतरे से बाहर है.

पढ़ें  रायबरेली में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया परीक्षार्थी, जांच शुरू

गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त साहब बिंद से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अलका बिंद की हत्या करना स्वीकार कर लिया. साहब ने बताया कि वह गुजरात के सूरत शहर में परिधान मशीन यूनिट में कार्य करता है और मृतका से उसकी मुलाकात वर्ष 2024 में एक शादी समारोह के दौरान थाना मेहंदीगंज क्षेत्र में हुई थी. बाद में दोनों के मध्य प्रेम संबंध स्थापित हो गए. अभियुक्त के अनुसार, नवरात्रि और होली के अवसर पर दोनों की पूर्व में होटल विधान बसेरा में दो बार मुलाकात हो चुकी थी.

साहब बिंद द्वारा बताया गया कि मृतका द्वारा बार-बार पैसों की मांग की जाती थी, जिससे परेशान होकर उसने हत्या की योजना बनाई. 2 जुलाई को वह सूरत से वाराणसी पहुंचा, होटल में कमरा लिया और पूर्व नियोजित योजना के मुताबिक अलका को बुलाकर चाकू से गले पर वारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद पहचान छुपाने की नीयत से मृतका का मोबाइल और एडमिट कार्ड लेकर फरार हो गया.

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment