नोएडा: नोएडा प्राधिकरण को करीब 20 साल बाद सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. इस राहत के साथ ही प्राधिकरण ने सुबह से ही अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की शुरुआत कर दी. सेक्टर-46, 47 और 99 को आपस में जोड़ने वाली सड़क परियोजना में बाधा बन रहे अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में खसरा संख्या 331 और 332 पर बने करीब 10-12 पक्के निर्माण, दुकानों और लगभग 50 से 70 झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया गया. आपको बता दें कि स्थानीय किसानों और प्राधिकरण इस जगह को लेकर करीब 20 साल से कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे थे.
सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की याचिका को किया खारिज
यह इलाका लंबे समय से कब्जे में था, जिससे सेक्टर-47, 99, 100 और 101 जैसे प्रमुख सेक्टरों को जोड़ने वाली प्रस्तावित सड़क अटकी पड़ी थी. इस कब्जे के कारण हाजीपुर, सेक्टर-104 पर भी प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती थी. मगर, अब सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की याचिका खारिज कर दी है और यह स्पष्ट कर दिया है कि इस जमीन पर कोई कानूनी विवाद शेष नहीं है. अदालत की इस सख्त टिप्पणी के बाद नोएडा अथॉरिटी ने भी देर नहीं लगाई और आज तड़के बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गई.
हजारों वाहनों को मिलेगी जाम से मुक्ति
नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद सड़क निर्माण का कार्य तुरंत शुरू किया जाएगा. इससे ट्रैफिक व्यवस्था में भारी सुधार होगा और रोज़ाना लगने वाले जाम से आम जनता को राहत मिलेगी. खासकर सेक्टर-100, 101 के पास बने ट्रैफिक सिग्नल्स पर अब जाम नहीं लगेगा क्योंकि वैकल्पिक रूट खुलने से दबाव कम हो जाएगा. नोएडा एक्सप्रेसवे से सेक्टर-99, 100 और अन्य क्षेत्रों तक सीधे आवागमन की सुविधा मिलेगी. फिलहाल सेक्टर 47, 49 की तरफ से सेक्टर 100, एक्सप्रेस वे, सेक्टर 104, 105 की ओर जाने वाले हजारों वाहनों को कई किमी का चक्कर के साथ उन्हें जाम में फंसना पड़ता था.