फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में लिंटर डालने के दौरान निर्माणाधीन ओवरब्रिज का एक हिस्सा गिर गया, जिससे निर्माण में कार्य कर रहे करीब 7 मजदूर दब गए हैं। घायलों को ऑटो और 108 एंबुलेंस सहित अन्य वाहनों से अस्पताल भेजा गया है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेल प्रशासन और पुलिस प्रशासन फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर बचाव और राहत कार्य में जुटी है। अचानक हुई घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस हादसे के पीछे ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यह हादसा टूंडला रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक के पास हुआ है। यहां रेलवे का ओवर ब्रिज बन रहा है।

गुरुवार रात 8 बजे फिरोजाबाद जिले की तहसील टूंडला में रेलवे लाइन के ऊपर निर्मणाधीन ओवर ब्रिज का एक हिस्सा अचानक नीचे गिर गया। ओवर ब्रिज का हिस्सा गिरने से वहां काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की जानकारी होने पर जिला प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं, रेलवे प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। ओवर ब्रिज के मलबे के नीचे मजदूरों के दबे होने की आशंका पर तत्काल जेसीबी मशीनों से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। हादसे को देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई। टूंडला रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक के पास रेलवे का फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण चल रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, टूंडला कस्बे में दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर क्रॉसिंग के लिए एक ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। गुरुवार रात 8 बजे सूचना मिली कि निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। ओवर ब्रिज का हिस्सा गिरने से एक तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, जिससे आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के वक्त ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में कई मजदूर भी काम कर रहे थे। ओवर ब्रिज पर लिंटर डालने के लिए शटरिंग लगाई जा रही थी, तभी अचानक सब नीचे आ गिरा। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।