सुरक्षित क्लिक ही है असली ट्रिक! साइबर अपराध से अब हर कदम सतर्क: गौतमबुद्धनगर पुलिस ने 2.25 लाख नागरिकों को बनाया साइबर सशक्त

Sanchar Now
2 Min Read

संचार नाउ। अक्टूबर माह को नेशनल साइबर अवेयरनेस माह के रूप में मनाते हुए गौतमबुद्धनगर पुलिस ने व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त (साइबर) शैव्या गोयल के नेतृत्व में आयोजित इस मेगा प्रोग्राम के तहत जिले में करीब 1200 स्थानों पर साइबर जागरूकता गतिविधियां हुईं।

दरअसल, RWA और AOA के सहयोग से पार्कों, मॉल, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में बड़ी स्क्रीन लगाकर नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव, सुरक्षित डिजिटल व्यवहार और साइबर हाइजीन की जानकारी दी गई। इस अभियान के माध्यम से लगभग 2.25 लाख से अधिक लोगों को साइबर साक्षर बनाया गया।

अभियान के दौरान साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ अमित दुबे ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल युग में सतर्क रहना ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। अमित दुबे लंबे समय से सरकारी एजेंसियों और पुलिस संगठनों के सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं। वह रेडियो शो “Hidden Files” और टीवी शो “Cyber Crime ki Duniya – Bach ke Rahna” के होस्ट भी हैं। उन्होंने साइबर अपराधों पर छह किताबें लिखी हैं, जिनमें Hidden Files और Atharva प्रमुख हैं।

पुलिस के अनुसार इस अभियान का लक्ष्य जनता को साइबर अपराध के प्रति जागरूक बनाना और जिम्मेदार ऑनलाइन आचरण को बढ़ावा देना है। गौतमबुद्धनगर पुलिस की यह पहल जिले को साइबर सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रही है।

पढ़ें  त्योहारों के मद्देनजर पुलिस सतर्क!, नोएडा में 3 से 26 अप्रैल तक धारा 144 लागू
Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment