नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में 51 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टीम इंडिया को 214 रनों का लक्ष्य मिला था. मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी. पारी की शुरुआत करने उतरे अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल सस्ते में आउट में गए. टॉप ऑर्डर की नाकामी के बाद एक बार फिर से जिम्मेदारी मिडिल ऑर्डर पर थी.

मध्यक्रम में तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के लिए लगभग मैच बना दिया था, लेकिन हार्दिक पंड्या की जल्दबाजी के कारण मैच हाथ से फिसल गया. हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के लिए 23 गेंद में 20 रन बनाए. आउट होने से पहले हार्दिक को 15वें ओवर की पहली गेंद पर एक बड़ा जीवनदान मिला था, लेकिन इसके अगली ही गेंद पर वह बाउंड्री के पास आउट हो गए. बाउंड्री पर डेवाल्ड ब्रेविस ने उनका बेहतरीन कैच लपका. उससे पहले मार्को यानसेन से हार्दिक का कैच छूट था. हार्दिक अगर जीवनदान के बाद जल्दबाजी नहीं दिखाते तो शायद टीम इंडिया के लिए नतीजा कुछ और हो सकता था.
क्या हार्दिक पंड्या अगले मैच में अपनी बल्लेबाजी में संयम दिखाएंगे?
- संयमित खेलेंगे
- आक्रामक रहेंगे
- फॉर्म में सुधार करेंगे
- कोई खास बदलाव नहीं होगा
टॉस जीतकर टीम इंडिया ने की थी पहले गेंदबाजी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुल्लांपुर में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (90 रन) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को 51 रन से हराकर पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. अब तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा.
पहले मैच में महज 74 रन पर आउट होने वाली साउथ अफ्रीका ने चार विकेट पर 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसमें डिकॉक की 46 गेंद की पारी में सात छक्के और पांच चौके जड़े थे. डिकॉक ने कप्तान एडन मारक्रम (29 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 गेंद में 83 रन की भागीदारी निभाई. डोनोवन फरेरा ने नाबाद 30 रन और डेविड मिलर ने नाबाद 20 रन का योगदान दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया 19.1 ओवर में 162 रन के स्कोर पर सिमट गई.













