क्रिकेट जगत एक बार फिर से मैच फिक्सिंग की वजह से सुर्खियों में है। इस बार मामला भारतीय घरेलू क्रिकेट तक पहुँच गया है। असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) के सचिव सनातन दास ने शुक्रवार को मीडिया को जानकारी दी कि चार खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इन खिलाड़ियों के नाम हैं अमित सिन्हा, ईशान अहमद, अमन त्रिपाठी और अभिषेक ठाकुरी।

आरोप और जांच की प्रक्रिया
सनातन दास ने बताया कि ये चारों खिलाड़ी क्रिकेट में भ्रष्टाचार से जुड़ी गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं। यह मामला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 से संबंधित है। उन्होंने आगे कहा कि ये खिलाड़ी अलग-अलग स्तर पर असम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और उन पर असम के लिए खेले गए मैचों में खिलाड़ियों को प्रभावित करने और उकसाने का आरोप है।
इन आरोपों के सामने आते ही BCCI की एंटी-करप्शन यूनिट ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी। साथ ही ACA ने आपराधिक कार्रवाई के तहत गुवाहाटी की क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज करवा दी है।
BCCI की सख्त चेतावनी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की गतिविधियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने खिलाड़ियों को चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार की भ्रष्ट गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
असम टीम का प्रदर्शन
असम की टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ग्रुप A में रखा गया था। भारत के स्टार क्रिकेटर रियान पराग भी इसी टीम से खेलते हैं। असम टीम ने इस सीज़न में 7 मैच खेले और केवल 3 में जीत हासिल की, जिससे टीम अपने ग्रुप में 8 में से 7वें स्थान पर रही।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि मैच फिक्सिंग में नामित चारों खिलाड़ी इस ट्रॉफी में असम के स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे।














