मुंबई: टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट पर हाल ही एक भयानक हादसा हुआ था जिसमें एक क्रू मेंबर की जान चली गई थी। 14 नवंबर को क्रू मेंबर अनिल कुमार मंडल की करंट लगने से मौत हो गई थी। अब शो के मेकर्स ने मृतक के परिवार को 10 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इस बात की पुष्टि ‘द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज’ (FWICE) ने की।
एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट मुताबिक, FWICE के अध्यक्ष बी.एन तिवारी ने कहा- ‘हमें राजन शाही के ऑफिस से सूचना मिली है कि अनिल मंडल के पिता को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा क्योंकि वह अविवाहित थे।’
बी.एन. तिवारी ने बताया कि अनिल कुमार मंडल सेट पर नए थे और इसलिए अन्य लोगों से उनकी ज्यादा बातचीत या जान-पहचान नहीं थी। वह बोले- ‘वह सेट पर काम कर रहे थे और जाहिर तौर पर शॉर्ट सर्किट के कारण उनकी मौत हो गई। हम सुनिश्चित करेंगे कि उनके परिवार को मुआवजा मिले।’
अनिल कुमार मंडल ‘अनुपमा’ के सेट पर कैमरा अटेंडेंट के तौर पर काम करते थे। 14 नवंबर को वह सेट पर मौजूद थे और तभी उन्हें जोर का बिजली का झटका लगा। उन्होंने गलती से लाइव वायर छू लिया था।अनिल की मौत के बाद से सेट पर तहलका मच गया। पूरी कास्ट और क्रू को तगड़ा झटका लगा। हाल ही में शो के प्रोड्यूसर ने इस हादसे को लेकर ऑफिशयल स्टेंटमेंट जारी किया था।