चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को वहां भेजने से मना कर दिया है. इस फैसले के बाद से ही टूर्नामेंट के वेन्यू और टाइमिंग को लेकर विवाद चल रहा है. इसे सुलझाने के लिए आईसीसी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए शुक्रवार 29 नवंबर यानि आज एक मीटिंग रखी हैं. इस मीटिंग में दोनों बोर्ड के बीच चल रहे विवाद पर चर्चा होगी और समस्या का समाधान निकाला जाएगा. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर बड़ा हमला बोला है.
शाहिद अफरीदी ने लगाए ये आरोप
शाहिद अफरीदी ने बीसीसीआई पर अपना गुस्सा निकालते हुए आरोप लगाया है कि भारतीय बोर्ड खेल और राजनीति को एक साथ मिलाने की कोशिश कर रहा है. इस वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है. अफरीदी ने हाइब्रिड मॉडल के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले का भी साथ दिया. उन्होंने कहा कि ‘हाइब्रिड मॉडल को लेकर पीसीबी के रुख को मेरा पूरा समर्थन है.’ उनके मुताबिक सुरक्षा की समस्या होने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के बाद 5 बार भारत का दौरा किया. अफरीदी ने आईसीसी और इसके बोर्ड से डाइरेक्टर्स से समानता का व्यवहार करते हुए अपने पॉवर का इस्तेमाल करने की गुजारिश की.
मीटिंग से पहले PCB ने क्या कहा?
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी भारत के बिना ही चैंपियंस ट्रॉफी करवाने के लिए तैयार है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उसने मीटिंग से पहले ही आईसीसी को बता दिया है कि वह हाइब्रिड मॉडल स्वीकार नहीं करेगा. साथ ही ये भी सलाह दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने के लिए कोई दूसरा विकल्प ढूंढा जाए. इसके अलावा उसने भारतीय टीम को पाकिस्तान में खेलने की मंजूरी नहीं मिलने की बात को लिखित में मांगा है. सूत्र ने कहा, आईसीसी के नियमों के तहत अगर कोई टीम कहती है कि उसकी सरकार किसी भी आधार पर उसे दूसरे देश में खेलने की अनुमति नहीं दे रही है तो बोर्ड को अपनी सरकार के निर्देश लिखित में जमा करने होंगे जो हमने अभी तक नहीं देखे हैं.
मीटिंग में इन 3 विचारों पर होगी चर्चा
आईसीसी की मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी कराने को लेकर तीन विकल्पों पर विचार किया जा सकता है. इसका सबसे पहला विकल्प हाइब्रिड मॉडल है, जिसके तहत टीम इंडिया को छोड़कर बाकि सभी टीमों के मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. वहीं दूसरा विकल्प में टूर्नामेंट को पूरी तरह से पाकिस्तान के बाहर खेला जाएगा शिफ्ट करने की बात चल रही है. हालांकि, इस दौरान भी मेजबानी के अधिकार PCB के पास ही रहेंगे. तीसरा और आखिरी विकल्प यह है कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाए, लेकिन भारत इसका हिस्सा नहीं होगा.