संचार न्यूज़। गौतम बुध नगर में शांतिपूर्ण नगर निकाय चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों में मतदान स्थलों को अलग-अलग श्रेणी में बांटा है। जिनमें संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस में मतदान केंद्र को बांटा गया है अति संवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस केंद्रों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए है।
दरअसल, गौतम बुध नगर में नगर निकाय चुनाव होने हैं जिनमें एकमात्र नगरपालिका दादरी जिसमें 25 वार्ड हैं और मतदान स्थल 92 बनाए गए है यहां पर मतदाताओं की संख्या 95006 है। वही गौतम बुध नगर में चार नगर पंचायतों के लिए चुनाव होने हैं जिनमें नगर पंचायत दनकौर जहां पर वार्डों की संख्या 11 और मतदान स्थल 14 बनाई गई हैं यहां पर मतदाताओं की संख्या 13149 है। वही बिलासपुर नगर पंचायत में 10 वार्ड हैं मतदान स्थल 11 हैं और यहां पर मतदाताओं की संख्या 9376 है। जेवर नगर पंचायत में 16 वार्ड हैं और मतदान स्थल 37 बनाए गए हैं वही यहां पर मतदाताओं की संख्या 27861 है। और नगर पंचायत जहांगीरपुर में 10 वार्ड हैं जिनमें मतदान स्थल 12 बनाए गए हैं यहां पर मतदाताओं की संख्या 9420 है। एक नगर पालिका और चार नगर पंचायत के लिए 11 मई को मतदान होगा।
गौतम बुध नगर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है जिले में एक नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में चुनाव होना है। जिसको लेकर पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है मतदान केंद्रों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है चुनाव में किसी तरह की भी गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के लिए पूरे जिले को प्रशासनिक दृष्टिकोण से 16 सेक्टर में बांटा गया है जिनमें सेक्टर ऑफिसरों के साथ पुलिस ऑफिसरों की तैनाती की गई है जिले में अति संवेदनशील और अति संवेदनशील प्लस बूथों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है इसके साथ ही इन भूतों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि फर्जी वोटिंग रोकने के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है। सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जाने से पहले ही मतदान के लिए पर्ची दे दी गई है और यदि किसी मतदाता को मतदान के लिए पर्ची नहीं मिली है तो वह अपने बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं जो भी मतदाता मतदान के लिए जाएगा वह अपना आईडी कार्ड अपने साथ लेकर जाए।