संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा के गैराठी क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार की शाम खेल और उत्साह का मिला-जुला शानदार नज़ारा देखने को मिला, जहां ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब और एआरएस रेजिडेंसी के बीच मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। यह मैच डे-नाइट फॉर्मेट में खेला गया, और जैसे ही फ्लड लाइट्स की रोशनी मैदान पर बिखरी, खेल का रोमांच कई गुना बढ़ गया। मैच ने न सिर्फ खिलाड़ियों में उत्साह भरा, बल्कि ग्रेटर नोएडा में खेल संस्कृति और पत्रकारों की फिटनेस को नई दिशा देने का काम भी किया।

गैराठी क्रिकेट स्टेडियम की हरी-भरी आउटफील्ड, बराबर उछाल देती पिच और अंतरराष्ट्रीय स्तर की फ्लड लाइट्स ने खिलाड़ियों को बेहतरीन माहौल प्रदान किया। ग्राउंड का चौड़ा आउटफील्ड, रन बनाने वालों के लिए खुली चुनौती और गेंदबाजों के लिए नपी-तुली पिच इस मैच को खास बनाती रही। खिलाड़ियों ने भी स्टेडियम के उच्च स्तर के सुविधाओं की जमकर तारीफ की।

टॉस जीतकर एआरएस रेजिडेंसी ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 16.3 ओवर में 136 रन बनाए। टीम की तरफ से नितिन शर्मा ने 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि ओपनर्स संदीप ओझा और सोनू नागर ने तेज शुरुआत की। एआरएस की ओर से तनिष्क चावला ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.1 ओवर में केवल 5 रन देकर 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एआरएस रेजिडेंसी ने 14.5 ओवर में 140 रन बनाकर 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की। टीम की जीत के नायक रहे विकास नागर, जिन्होंने मात्र 25 गेंदों में 41 रन ठोकते हुए मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया। प्रेस क्लब की ओर से मोहित अधाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट गिराए।

इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा कि यह आयोजन पत्रकारों को मानसिक और शारीरिक फिटनेस की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार दिनभर खबरों की दौड़ में व्यस्त रहते हैं और फिजिकल एक्टिविटी के लिए समय ही नहीं मिल पाता। ऐसे आयोजन न सिर्फ उन्हें तनाव से राहत देते हैं, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली को भी बढ़ावा देते हैं। प्रेस क्लब आगे भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करेगा।











