वैश्य महासभा जिलाध्यक्ष एवं मोबाइल कारोबारी की हत्या योजना बनाकर की गई। ढाई लाख रुपये के लिए रोजाना किए जा रहे तगादे से परेशान होकर आरोपी व्यापारी ने कारोबारी को फोन करके बुलाया। बाद में अपने नौकर की मदद से कारोबारी को शराब पिलाई और गला दबाकर हत्या कर दी। कारोबारी के साथ विश्वासघात कर घटना को अंजाम दिया गया।
कारोबारी नवीन मित्तल का मोबाइल व आटे की सप्लाई का बड़ा काम था। उनसे काफी लोग आटा खरीदते थे। दिन में व्यापार करने के बाद रात में नवीन मित्तल वसूली के लिए रोजाना जाते थे। गांधीनगर चौराहे के पास प्रोविजन व किराना की दुकान करने वाले नमन जिंदल के साथ भी लेनदेन था। उस पर नवीन के व्यापार संबंधित ढाई लाख रुपये बकाया थे। जिसके लिए तगादा किया जाता था।
इससे परेशान होकर नमन जिंदल ने अपने नौकर की मदद से नवीन मित्तल की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना अचानक नहीं गई, बल्कि योजना बनाकर कारोबारी को बुलाया गया और कार में बैठकर तीनों ने शराब पी। कारोबारी को ज्यादा शराब पिलाकर गला दबाकर मार दिया गया।
कुछ लोग बताते हैं कि आरोपी व्यापारी पर कारोबारी नवीन के कमेटी के भी रुपये बकाया थे। कारोबारी की हत्या की सूचना पाकर व्यापारी नेता सचिन अग्रवाल सहित काफी लोग पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे थे।
कारोबारी के मोबाइल में नमन की थी अंतिम कॉल
परिजनों ने बताया कि कारोबारी के मोबाइल में यूं तो काफी व्यापारियों की कॉल का डाटा था लेकिन अंतिम कॉल नमन जिंदल की थी। उसने पूछताछ में भी परिजनों को बहकाने की कोशिश की थी। परिजन उसे कारोबारी को तलाश कराने मे मदद के बहाने मंडी कोतवाली ले गए थे। पुलिस की पूछताछ में उसने सच उगल दिया था।
परिजनों में छाया शोक
मृतक कारोबारी का बड़ा बेटा अभिषेक नोएडा में साफ्टवेयर इंजीनियर है। छोटी बेटी सोनिया की कुछ दिन पहले ही शादी की थी। छोटे बेटे प्रवांश ने इसी साल कक्षा 12 पास की है। पत्नी व अन्य परिजनों में शोक छाया है। परिजनों ने कहा कि हत्या में और भी लोग शामिल हैं।
इन्होंने कहा-
कारोबारी की हत्या को योजना बनाकर अंजाम दिया गया है। दो आरोपी पकड़े हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है। यदि और भी आरोपी प्रकाश में आते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।