संचार नाउ, ग्रेटर नोएडा। सोशल मीडिया पर लड़की बनकर दोस्ती, फिर प्यार और शादी का सपना दिखाकर एक युवक से लाखों की ठगी करने वाले दो शातिर ठग आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गए। दोनों आरोपियों ने पहले लड़की की आईडी बनाकर सोशल मीडिया साइट से पीड़ित से संपर्क किया और फिर प्यार और फिर शादी के सपने दिखाए। उसके बाद उसके भाई बनकर पीड़ित को धमकाया और उससे ठगी की। सूरजपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शादी का झांसा, फिर लाखों की ठगी
पीड़ित युवक ने सूरजपुर थाने में दी गई शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उससे मानसी, संजू और नंदिनी नाम की आईडी से संपर्क किया गया। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और खुद को अविवाहित बताकर युवती ने शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद, ठगों ने मेडिकल इमरजेंसी, पारिवारिक परेशानी और शादी की तैयारियों के नाम पर युवक से चार लाख पचास हजार रुपये ऐंठ लिए।
भाई बनकर दी धमकी, और वसूले 20 हजार
जब युवक ने शादी की बात पर दबाव बनाया, तो ठग लड़की के भाई बनकर उसके पास पहुंचे। वहां उन्होंने उल्टा युवक पर उनकी बहनों से गंदी बातें करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। डर के माहौल में युवक से 20 हजार रुपये और वसूल लिए गए।
टेक्निकल जांच से हुई गिरफ्तारी
एडिशनल डीसीपी (सेंट्रल नोएडा) ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से डेटा जुटाया। टेक्निकल सर्विलांस और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर अमित उर्फ आरव और मोहम्मद रिजवान को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और एक पल्सर बाइक बरामद की है, जिसका इस्तेमाल वे वारदात में कर रहे थे।
पुलिस जुटी अन्य मामलों की जांच में
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों का कोई गिरोह तो नहीं है और क्या उन्होंने अन्य लोगों को भी इसी तरह अपना शिकार बनाया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अजनबियों से बातचीत करते समय सतर्कता बरतें। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसे ठगों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।