नूरपुर (बिजनौर)। नूरपुर थाने में तैनात पांच पुलिसकर्मियों को मुफ्तखोरी भारी पड़ गई। उन्हें बिना पैसा चुकाए होटल से खाना पैक कराकर ले जाने के मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया है। तत्काल प्रभाव से इनकी रवानगी भी कर दी गई। होटल स्वामी की शिकायत पर एसपी ने यह यह कदम उठाया है।
बृहस्पतिवार को नूरपुर के एक प्रतिष्ठित मुस्लिम होटल के स्वामी ने एसपी नीरज कुमार जादौन के समक्ष पेश होकर शिकायती पत्र दिया। जिसमें नूरपुर में तैनात पांच पुलिसकर्मियों पर अधिकारियों के नाम पर मुफ्त में खाना पैक कराकर जाने का आरोप लगाया। बताया गया कि आए दिन सिपाही अधिकारियों के नाम पर खाना पैक कराकर ले जाते थे। एसपी नीरज कुमार जादौन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अमित हून, कपिल तेवतिया, हिटलर खान, विकास बैंसला, राहुल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।
पूरे मामले की सीओ चांदपुर को जांच सौंपी गई है। थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर ने पांचों पुलिसकर्मियों की लाइन के लिए रवानगी की पुष्टि की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है।