Sanchar Now। गौतम बुध नगर के किसानों ने सोमवार को पूर्व तय कार्यक्रम के तहत सूरजपुर कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में किसान इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। किसानों के प्रदर्शन के दौरान किसानों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। किसान प्रदर्शन के बाद किस कलेक्ट परिसर में ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान किसानों ने कहा कि भूमि अधिकरण से प्रभावित किसानों की मांगो व समस्याओं के समाधान के लिए हाई पावर कमेटी का गठन किया गया था। इस गठित हाई पावर कमेटी की सिफारिश को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। जब तक उनको सार्वजनिक नहीं किया जाएगा किसानों का प्रदर्शन व आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
दरअसल, सोमवार को कलेक्ट्रेट पर किसानों के प्रदर्शन में किसान सभा, किसान परिषद, जय जवान जय किसान मोर्चा, किसान संघर्ष समिति ऐच्छर, संयुक्त किसान मोर्चे सहित अन्य किसान संगठनो के किसानों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान किसान हाई पावर कमेटी को सार्वजनिक करने आबादियों की बैकलीज करने एवं भूमिहीनों की दुकानों में आरक्षण के प्रावधान को लागू करने के लिए तीसरे और चौथे चरण के आंदोलन में जा रहे हैं। यह आंदोलन तभी समाप्त किया जाएगा जब इन समस्याओं का हाल हो जाएगा।
किसान नेता बृजेश भाटी ने बताया कि बीते दिनों ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। उसके बाद जब किसान दिल्ली कुछ करने लगे तो उनकी मांगों को हल करने के लिए शासन स्तर पर एक हाई पावर कमेटी का गठन किया गया था। इस हाई पावर कमेटी को किसानों ने अपनी सभी समस्याओं सहित मांगों से अवगत करा दिया जिसके बाद इस हाई पावर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट शासन में 31 अगस्त को जमा कर दी। लेकिन उसके बाद भी अभी तक स्थाई पावर कमेटी की सिफारिश को सार्वजनिक नहीं किया गया है। गौतम बुद्ध नगर के किसान लगातार हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं। जिसके चलते आज कलेक्ट्रेट पर हजारों की संख्या में किसानों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया है। किसानों का यह प्रदर्शन रिपोर्ट सार्वजनिक होने तक जारी रहेगा।
किसान नेता मोहित भाटी ने बताया कि सरकार के नीयत ठीक नहीं है। मुद्दों को हल करना तो दूर सिफारिश को भी दबाए बैठी है। सिफारिशें सरकार को दाखिल होकर सार्वजनिक दस्तावेज बन चुकी हैं। इसके बावजूद सिफारिश को छुपाया जाना सरकार की नियत में खुद को दर्शाता है। गौतम बुद्ध नगर के किसान हाई पावर कमेटी की सिफारिश को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी अधिकारी किसानों की मांगों को सुनने को तैयार नहीं है। जिसके चलते आज किसानों ने कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए हाई पावर कमेटी की सिफारिश को सार्वजनिक करने की मांग की है।