ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में शुरू हुआ 60वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला-ऑटम 2025, जहां भारत की पारंपरिक हस्तकला और आधुनिक डिज़ाइन की झलक दुनिया के सामने प्रदर्शित की जा रही है। आज दूसरे दिन उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी एक्सपोमार्ट पहुचे जहाँ उन्होंने कहा कि भारत की समृद्ध हस्तशिल्प विरासत अब वैश्विक मंच पर चमक रही है।

दरअसल, 13 से 17 अक्टूबर तक चलने वाला यह मेला ‘दुनिया का सबसे खूबसूरत मेला’ कहा जा रहा है। पांच दिवसीय इस आयोजन में 3000 से अधिक प्रदर्शक अपने हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी लगा रहे हैं। 110 से अधिक देशों से पंजीकृत खरीदार यहां भारत के होम, लाइफस्टाइल, फर्नीचर और फैशन प्रोडक्ट्स की सोर्सिंग के लिए पहुंचे हैं।
वही चीन पर अमेरिका द्वारा लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को भारत के लिए बड़ा अवसर बताया, जिससे भारतीय निर्यातकों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही मेले में प्रदर्शित लगभग 40% उत्पाद मुरादाबाद क्षेत्र से हैं। रूसी उप-व्यापार आयुक्त डॉ. एवगेनी ग्रिविया ने कहा कि भारत और रूस के बीच व्यापारिक संबंध अब एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं, और दोनों देशों के कारीगरों के बीच सहयोग से व्यापार नई ऊँचाइयाँ छुएगा।