नोएडा। एक्वा लाइन पर चलने वाली नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो से सफर करने वाले यात्री अब यूपीआई से भी भुगतान कर टिकट ले सकेंगे। एनएमआरसी ने गुरुवार से यह सुविधा शुरू की। जिन यात्रियों के पास टिकट खरीदने के लिए खुले रुपये नहीं होंगे, वे अब इसका इस्तेमाल कर परेशानी से बच सकेंगे।
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक लोकेश एम ने गुरुवार को सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) भुगतान सुविधा का शुभारंभ किया। इस सुविधा के शुरू होने से इस रूट पर रोजाना सफर करने वाले 40 हजार से अधिक यात्रियों को लाभ मिलेगा। यह सुविधा नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच पड़ने वाले सभी 21 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होगी। इस रूट पर अभी तक नगद और डेबिट कार्ड से भुगतान की सुविधा उपलब्ध थी।