संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-1 में बीते कई महीनों से टूटी पड़ी पानी की पाइपलाइन से रोजाना हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है, लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस गंभीर समस्या को लेकर पूरी तरह उदासीन बना हुआ है। यह पानी डोमिनोज़ पिज्जा के सामने सर्विस रोड पर लगातार बह रहा है, जिससे न केवल जलस्रोत की बर्बादी हो रही है, बल्कि सड़क भी पूरी तरह टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। राहगीरों के लिए यह रास्ता जानलेवा साबित हो रहा है।
एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने कहा कि यह लीक पिछले कई महीनों से जारी है, जिससे न केवल पानी की बर्बादी हो रही है बल्कि सड़क भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। रोड पर लगातार बहते पानी के कारण मिट्टी धंस गई है और जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे राहगीरों को भारी असुविधा हो रही है और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई है।
हरेंद्र भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को इस संबंध में अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्राधिकरण के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। रोजाना हजारों लीटर पानी नाले में बह रहा है, जो सार्वजनिक संपत्ति की सीधी बर्बादी है।
परेशान करने वाली बात यह है कि एक तरफ जहां ग्रेटर नोएडा वेस्ट जैसे इलाकों में लोगों को पीने के पानी के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर शहर के बीचोंबीच पानी इस तरह बर्बाद हो रहा है। यह जल संकट और शहरी प्रशासन की विफलता को दर्शाता है।