संचार नाउ। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-28 में विकसित किए जा रहे मेडिकल डिवाइस पार्क को लेकर अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की रुचि लगातार बढ़ रही है। घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और चिकित्सा उपकरणों के निर्यात को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विकसित हो रहे इस अत्याधुनिक पार्क का 21 जनवरी 2027 को विप्रो लिमिटेड और जीई हेल्थकेयर के संयुक्त उपक्रम विप्रो–जीई हेल्थकेयर के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने दौरा किया।
दरअसल, यह दौरा YEIDA और कंपनी के बीच चल रहे सक्रिय संवाद के बाद आयोजित किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने 350 एकड़ में विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस पार्क और वहां स्थापित की जा रही कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटीज का स्थल निरीक्षण किया। प्रतिनिधिमंडल ने मेडिकल डिवाइस विनिर्माण के लिए तैयार किए जा रहे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और एकीकृत औद्योगिक इकोसिस्टम की सराहना की।
350 एकड़ में विकसित हो रहा अत्याधुनिक मेडिकल डिवाइस पार्क
दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल को पार्क में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं, वैज्ञानिक परीक्षण लैब, साझा रिसर्च इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योग अनुकूल वातावरण की जानकारी दी गई। मेडिकल डिवाइस निर्माण के लिए यह पार्क एक समर्पित और सुव्यवस्थित प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया जा रहा है।
रणनीतिक लोकेशन बनी उद्योगों की पहली पसंद
YEIDA अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल डिवाइस पार्क की अवस्थिति इसे खास बनाती है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नजदीकी, प्रस्तावित रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम, एयरपोर्ट के पास समर्पित रेल कनेक्टिविटी और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से सीधी कनेक्टिविटी लॉजिस्टिक्स और निर्यात को आसान बनाएगी।
जल्द शुरू होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
अधिकारियों ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन भी जल्द शुरू होने जा रहा है, जो उत्तर प्रदेश के साथ जेवर और YEIDA क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। एयरपोर्ट के शुरू होने से मेडिकल डिवाइस पार्क को वैश्विक बाजारों से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी और निर्यात को नई गति मिलेगी।
एकीकृत औद्योगिक इकोसिस्टम की मजबूत नींव
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शैलेन्द्र कुमार भाटिया ने प्रतिनिधिमंडल को मेडिकल डिवाइस पार्क के संपूर्ण इकोसिस्टम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके साथ डेटा सेंटर पार्क, अपैरल पार्क, सेमीकंडक्टर पार्क और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर जैसे सहायक औद्योगिक क्लस्टर भी विकसित किए जा रहे हैं।
80 प्रतिशत कार्य पूर्ण, निवेशकों का बढ़ता भरोसा
प्राधिकरण के अनुसार मेडिकल डिवाइस पार्क का करीब 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और इसे 2026 के अंत तक पूरी तरह विकसित करने का लक्ष्य है। अब तक 1200 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं और भूमि आवंटन योजनाओं को उद्योग जगत से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
10 एकड़ भूमि में रुचि, निवेश को मिलेगा बढ़ावा
अपने विस्तार की रणनीति के तहत विप्रो–जीई हेल्थकेयर ने मेडिकल डिवाइस पार्क में लगभग 10 एकड़ भूमि के आवंटन में रुचि जताई है। YEIDA ने स्पष्ट किया है कि नीतियों और प्रक्रियाओं के अनुरूप इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
विश्वस्तरीय विनिर्माण केंद्र बनाने का संकल्प
YEIDA ने मेडिकल डिवाइस पार्क को विश्वस्तरीय विनिर्माण और निर्यात केंद्र के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता दोहराई है, जहां ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस, आधुनिक आधारभूत संरचना और उद्योगों के लिए एकीकृत सहायता सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जाएगा।

