संचार नाउ। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आज एयरपोर्ट फेरीफेरी क्षेत्र में एनएचएआई द्वारा बनाई जा रही 30 मीटर रोड के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। यह सड़क एयरपोर्ट कार्गो हब को प्राधिकरण की 130 मीटर मास्टर प्लान रोड से सेक्टर 8D तक जोड़ेगी, जिससे एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को और मजबूती मिलेगी। निरीक्षण के दौरान सीईओ ने परियोजना एवं भूलेख विभाग को निर्देशित किया कि इस रोड के मार्ग में आने वाले खसरा नंबरों की सूची तैयार कर भूमि क्रय की प्रक्रिया प्राथमिकता पर प्रारंभ की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य को एनएचएआई के माध्यम से करवाने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाए, ताकि रोड निर्माण में किसी प्रकार की देरी न हो।

वही वापसी के दौरान सीईओ ने सेक्टर 22D स्थित चपारगढ़ गांव का भी दौरा किया, जहां उन्होंने 30 मीटर रोड क्षेत्र और ग्रीन बेल्ट पर चल रहे अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को लेकर कड़ा असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल अतिक्रमण हटाने और अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सीईओ ने कहा कि सेक्टर 22D में रुकी हुई 30 मीटर रोड का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए, क्योंकि यह सड़क प्राधिकरण क्षेत्र की सुगम आवागमन व्यवस्था के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, 30 मीटर और 60 मीटर दोनों प्रमुख सड़कों का निर्माण क्षेत्र के विकास, एयरपोर्ट पहुंच और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा।