नोएडा। शहर में पार्किंग संचालक की गुंडई कम होने का नाम नहीं हो रही है। नो पार्किंग में खड़ी कार में मौजूद दंपती को पार्किंग कर्मी कार सहित क्रेन से उठा ले गए। घटना का शर्मनाक वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हुआ तो हरकत में आई नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन को सीज किया है।
वहीं, सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस ने पार्किंग एजेंसी, क्रेन के चालक, सहायक के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद दो आरोपितों जेल भेजा है।
सुबह वायरल हुआ वीडियो
बुधवार सुबह इंटरनेट मीडिया पर 42 सेकेंड का एक वीडियो तेजी से प्रसारित हुआ। वीडियो में दिखाई दे सकता है कि एक लाल रंग की कार में कुछ लोग बैठे हैं। बावजूद क्रेन चालक कार को खींचकर ले जा रहा है। घटना के बाद नोएडा प्राधिकरण की ओर से जारी बयान में कहा हे कि यातायात के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न सेक्टरों में सरफेस पार्किंग का संचालन एजेंसी के माध्यम से कराया जाता है।
सेक्टर-50 मार्केट के चारों और सरफेस पार्किंग का कार्य एमजी इन्फ्रा सॉल्यूशन को आवंटित है। एजेंसी के क्रेन चालक व सहायक द्वारा सेक्टर-50 मार्केट में रोड पर खड़े वाहन जिसमें कार का चालक व परिवार बैठा था। कार को क्रेन से टो कर जबरदस्ती उठवाकर सेक्टर-32 स्थित लॉजिक्स मॉल पार्किंग पर अवैध रूप से ले जाया गया।
इससे नोएडा प्राधिकरण की छवि धूमिल हुई है। एजेंसी को पूर्व में चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसके द्वारा अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करते हुए लोगों के साथ दुर्व्यवहार एवं जबरन वसूली किए जाने के शिकायत मिलती रही। इस कारण एमजी इंफ्रा सॉल्यूशन एवं उनके क्रेन चालक, सहायक के खिलाफ सेक्टर-49 कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
50 हजार का जुर्माना
नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने फर्म के ऊपर 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाते हुए काली सूची में डालने का कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं, कोतवाली पुलिस का कहना है कि घटना मंगलवार दोपहर की है। कार नंबर के आधार पर उसमें लोगों का पता लगाया जा रहा है।
सेक्टर-18 में मनमानी से परेशान हैं लोग
क्रेन पर तैनात पार्किंग कर्मियों की मनमानी का नतीजा प्रतिदिन सेक्टर-18 में भी देखा जा सकता है। सेक्टर-18 में अकेले ठेकेदार द्वारा पांच क्रेन चार पहिया को उठाने के लिए व एक क्रेन दोपहिया को उठाने के लिए है। इसपर 20 से अधिक कर्मी तैनात रहते हैं। जो निर्धारित पार्किंग में खड़ी कार और दोपहिया को भी उठा ले जाते हैं।
पूर्व में कई बार पार्किंग कर्मियों की इस हरकत का वीडियो प्रसारित हो चुका है। क्रेन पर तैनात कर्मी विरोध करने पर चालक से मारपीट करते हैं। मंगलवार को भी एक चालक की निर्धारित पार्किंग में खड़ी दोपहिया को क्रेन पर तैनात कर्मी उठाकर ले गए। चालक ने जब इसका विरोध किया तो एक क्रेन पर तैनात एक युवक विक्ट्री का साइन दिखाता रहा।
ट्रैफिक पुलिस बनी रहती है मूकदर्शक
सुबह से शाम तक सेक्टर-18 सहित विभिन्न जगह गाड़ियों से क्रेन के कर्मी मनमाने तरीके से उठाते रहते हैं।क्षेत्र में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी गायब रहते हैं। एसीपी ट्रैफिक, यातायात निरीक्षक, यातायात उपनिरीक्षक द्वारा इन कर्मियों की हरकत पर नजर नहीं रखी जाती है। कई बार तो ट्रैफिक पुलिस के सामने पार्किंग कर्मी ऐसी करते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
वीडियो का संज्ञान लेकर क्रेन को सीज कर दिया गया है। क्रेन पर नियुक्त कर्मियों और ठेकेदार के खिलाफ आइपीसी की धारा-151 में केस दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। -मनीष मिश्र, एडिशनल डीसीपी नोएडा
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को बुधवार को पत्र लिखकर कर अवगत कराया है कि क्रेन के कर्मी कार में बैठे लोगों को टोईंग करने के साथ अभद्र व्यवहार और अवैध वसूली करते है। यातायात नियमों का पालन नहीं करते है। कुछ लोग आपराधिक गतिविधि के हो सकते हैं। इसलिए क्रेन पर तैनात कर्मियों का पुलिस सत्यापन कराया जाए। -अनिल यादव, डीसीपी ट्रैफिक, नोएडा