संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में बृहस्पतिवार की रात परी चौक पर अचानक से जाम लग गया जब पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो एक ट्रक बीच सड़क पर खड़ा हुआ था और ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर ट्रक छोड़कर साइड में खड़े हुए थे। जब पुलिस ने कारण पूछा था उन्होंने बताया कि ट्रक में एक बड़ा अजगर घुस गया है जिससे वह लोग डर गए हैं और ट्रक को छोड़कर साइड में खड़े हो गए। पुलिस ने अजगर की सूचना वन विभाग को दी लेकिन काफी देर के बाद भी जब वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची तो पुलिस टीम ही अजगर को ट्रक से निकलने में जुट गई। जैसे ही ट्रक से अजगर को निकाला तो वहां खड़ी एक बाइक में अजगर घुसने लगा बड़ी मुश्किल से पुलिस ने जान को जोखिम में डालकर अजगर को रेस्क्यू किया और ट्रैफिक जाम को खुलवाया।

https://twitter.com/sancharnewsIn/status/1707657486013006093?t=ZldG8ivPMuff9T5qoFx0XA&s=19
दरअसल, दिल्ली से कासना कसने जा रहा एक ट्रक गुरुवार की देर रात परी चौक पर अचानक से भी सड़क पर रुक गया जिसकी वजह से वहां पर ट्रैफिक जाम लग गया। ट्रक में अजगर को देखकर वहां पर लोगों में हड़कंच गया अजगर भी घबराकर बचने के लिए ट्रक के केबिन के अंदर जा घुसा जिसे देखकर ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर ट्रक छोड़कर भाग खड़े हुए। इसी बीच ट्रक सड़क पर खड़े होने से वहां पर जाम लग गया परी चौक प्रभारी देवेंद्र राठी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पता किया तो बताया कि ट्रक के केबिन के अंदर 10 से 12 फीट लंबा एक अजगर घुसा हुआ है।
यूं तो सांपों को देखकर लोग दहशत में आ जाते हैं यह तो अजगर था वह भी 10 से 12 फीट लंबा… अजगर को देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ के लिए अजगर डर की वजह था तो कुछ के लिए मनोरंजन का साधन। वही अजगर की फोटो वीडियो मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने लगे। अजगर की सूचना मिलने पर परी चौक चौकी इंचार्ज देवेंद्र राठी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग और वाइल्डलाइफ वालों को भी दी लेकिन जब तक कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। वही जाम लगने से वहां पर भीड़ ज्यादा इकट्ठी हो गई जिसको देखते हुए अजगर को काबू करने के लिए चौकी इंचार्ज ने ही रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया।
पुलिस टीम जब अजगर को ट्रक से रेस्क्यू करने लगी तो वह वहां से निकलकर एक बाइक में जा घुसा। बाइक से अजगर को निकालने में भी पुलिस को काफी में मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए अजगर को एक प्लास्टिक के थैले में बंद कर वन विभाग की टीम को सौंप दिया। जिन्होंने अजगर को जंगल में छोड़ दिया अजगर को रेस्क्यू करने के बाद लोगों ने राहत की सास ली और हर कोई पुलिस के साहस की प्रशंसा करता हुआ नजर आया।
 
			 
                                 
					

 
                                 
                                










