संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने महानगर में सक्रिय उस ठगी गैंग का पर्दाफाश कर दिया जो लोगों को दो गुना पैसे लौटाने का सपना दिखाकर लाखों रुपये ऐंठ रहा था। बीते दिनों एक पीड़ित ने शिकायत दी थी कि उसके जीजा को दो गुना रकम देने का झांसा दिया गया और इसी बहाने 16.50 लाख रुपये लेकर गिरोह ने बैग में कागज भरकर उन्हें थमा दिया। जब पीड़ित को सच्चाई का पता चला, तब तक आरोपी फ्लैट से फरार हो चुके थे।

दरअसल, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित की और लगातार पीछा करते हुए सेक्टर-16बी के पास रूद्रा निर्माणाधीन सोसाइटी के निकट 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 575000 रुपये नगद, दो लक्ज़री गाड़ियां (एमजी हेक्टर व निशान मैग्नेट), नोट गिनने की मशीन, फर्जी आधार कार्ड, नोटनुमा कागज से भरे बैग और अन्य सामान बरामद हुआ।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि गैंग एक विशेष ट्रिक चौकी की मदद से असली नोटों की जगह बैग में कागज की गड्डियां भर देता था, जबकि पीड़ित को ऊपर लगी असली नोटों की परत दिखाकर भरोसा दिलाया जाता था। पुलिस का कहना है कि यह गैंग शहर और दिल्ली-एनसीआर में कई वारदातें कर चुका था तथा और भी खुलासे संभव हैं। इस सराहनीय कार्रवाई से प्रभावित होकर डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने पूरी टीम को 25,000 रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।













