ग्रेटर नोएडा। बीटा 2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुगलपुर मंदिर से वापस लौट रहे 9 वर्षीय बच्चे को अज्ञात कार सवार ने जोरदार टक्कर मारी जिसके बाद कार सवार मौके से फरार हो गया लोगों ने बच्चे को उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है वही गुस्साए ग्रामीणों ने मंदिर के पास फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस व प्राधिकरण के अधिकारियों ने लोगों को उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर शांत कराया।
दरअसल, परी चौक के पास तुगलपुर वाले मंदिर पर मूर्ति स्थापना थी और वहां पर भंडारा था जिससे 9 वर्षीय यश लौट रहा था जिसको अज्ञात कार सवार ने जोरदार टक्कर मारी जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यश बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाने के शामली गांव का रहने वाला है जो तुगलपुर में अपने मामा राजू नागर के पास रह रहा था घायल अवस्था में यश को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है।
फुट ओवर ब्रिज की मांग को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा।
मंदिर के पास 9 वर्षीय बच्चे के एक्सीडेंट के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और गुस्साए ग्रामीणों ने मंदिर के पास फुट ओवरब्रिज की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार यहां पर फुटओवर ब्रिज की मांग की गई है लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की है जिसके कारण यह हादसा हुआ है। गुस्साए ग्रामीणों ने नोयडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी मांगों पर अड़े रहे जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। प्राधिकरण के अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणों का हंगामा शांत हुआ।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने फुट ओवरब्रिज बनाने का दिया आश्वासन
तुगलपुर मंदिर के पास एक्सीडेंट के बाद गुस्साए ग्रामीण वहां पर फुट ओवरब्रिज की मांग को लेकर हंगामा करने लगे मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे जिसके बाद पुलिस ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें वहां पर बुलाया प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों की मांगों को मानते हुए जल्द ही फुटओवर ब्रिज बनाने का आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और लोगों का हंगामा खत्म होगा।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि परी चौक के पास तुगलपुर मंदिर से लौट रहे 9 वर्षीय बच्चे को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी जिसके बाद बच्चा घायल हो गया और घायल अवस्था में बच्चे को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं मौके पर पहुंचे ग्रामीण फुटओवर ब्रिज की मांग को लेकर हंगामा करने लगे जिसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को मौके पर बुलाया जिस। प्राधिकरण के अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांगों को मानते हुए जल्द ही फुट ओवरब्रिज बनाने का आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ वही थाना बीटा 2 पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।