संचार नाउ। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मोटरस्पोर्ट्स का बड़ा द्वार खुलने वाला है। जापान की प्रतिष्ठित सुपर फॉर्मूला रेसिंग 2027 में भारत में आयोजित किए जाने की दिशा में अहम कदम बढ़ चुका है। ग्रेटर नोएडा का बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) जो पहले भी F1 रेस की मेजबानी कर चुका है, अब एक बार फिर वैश्विक रेसिंग कैलेंडर में शामिल होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

दरअसल, जापान इंडिया बिज़नेस ब्यूरो (JIBB) के माध्यम से जापान का उच्चस्तरीय डेलिगेशन हाल ही में यमुना क्षेत्र में पहुंचा था। डेलिगेशन ने विशेष रूप से जेपी ग्रुप द्वारा निर्मित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट का निरीक्षण किया और यहां 2027 में सुपर फॉर्मूला रेसिंग आयोजित करने में गहरी रुचि दिखाई।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जापानी प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य यहां सुपर फॉर्मूला वन रेस का आयोजन करना है। इंडो-जापान बिज़नेस ब्यूरो के माध्यम से हमारी विस्तृत बातचीत हुई है और वे यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर से प्रभावित हैं। इसी के साथ उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फार्मूला वन (F1) रेसिंग से जुड़े अधिकारियों ने भी YEIDA से मिलने का समय मांगा है। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे जब भी समय लें, हम पूरी तैयारी के साथ उनसे मिलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
जापान की सुपर फॉर्मूला दुनिया की दूसरी सबसे तेज़ रेसिंग सीरीज़ मानी जाती है, जो भारत के मोटरस्पोर्ट्स परिदृश्य में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है। इस आयोजन से न केवल देश में मोटरस्पोर्ट्स को नई पहचान मिलेगी बल्कि खेल पर्यटन, निवेश और रोजगार के अवसर भी बड़ी संख्या में पैदा होंगे।














