ग्रेटर नोएडा (संचार नाउ)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म सिटी का सपना जल्द ही सरकार होने वाला है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी के पहले फेस की 230 एकड़ जमीन का निर्माणकर्ता कंपनी को गुरुवार को पजेशन दे दिया है। इस नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निर्माण बोनी कपूर की बेव्यू व भूटानी ग्रुप के द्वारा किया जाएगा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह व कंसेशनायर की ओर से बोनी कपूर द्वारा कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म सिटी यीडा में बनाई जा रही है। यह इंटरनेशनल फिल्म सिटी 1000 एकड़ में प्रस्तावित है। इसके लिए पहले फेस में 230 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है जिसपर निर्माण कार्य शुरू होगा। 230 एकड़ क्षेत्रफल पर फिल्म सिटी के विकास के लिए प्राधिकरण के द्वारा ई टेंडर के माध्यम से 30 सितंबर 2023 को ग्लोबल निविदा निकाली गई थी। जिसमें बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी द्वारा अधिकतम ग्रॉस रेवेन्यू शेयर 18 प्रतिशत के चलते पीपीपीबीईसी समिति द्वारा हाईएस्ट बिडर के रूप में बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी को कंसेशनर के रूप में चयनित किया गया।
गुरुवार को नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी के पहले फेस के पजेशन के मौके पर फिल्म निर्माता बोनी कपूर ग्रेटर नोएडा पहुंचे जहां पर उन्होंने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी दुनिया की सबसे आधुनिक फिल्म सिटी होगी। इस फिल्म सिटी में शॉपिंग सेंटर, फूड कोर्ट व होटल बनाये जाएंगे। फिल्म सिटी के पहले फेस में 230 एकड़ में 3 साल में काम शुरू हो जाएगा जबकि फिल्म सिटी को पूर्ण रूप से बनाने में 7 साल का समय सरकार के द्वारा दिया गया है। इस फिल्म सिटी में इंस्टिट्यूट भी बने जाएंगे इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाएगा।
बोनी कपूर ने कहा कि फिल्म सिटी का शिलान्यास आगामी मार्च या अप्रैल में हो सकता है। फिल्म सिटी में पूरी दुनिया की झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि वह अपनी फिल्म की शूटिंग भी यही से शुरू करेंगे। इस फिल्म सिटी में शूटिंग देखने आने वाले लोगों के लिए साउंड प्रूफ गैलरी बनाई जाएगी। इसके साथ फ़िल्म सिटी से उत्तर प्रदेश के टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। जो लोग फिल्म सिटी देखने आएंगे वही लोग आगरा व अयोध्या सहित अन्य जगहों पर भी जाएंगे।
इस मौके पर यीडा के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि आज बहुत बड़ा दिन है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इंटरनेशनल फिल्म सिटी बनाने का सपना साकार होने जा रहा है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी के पहले फेस में 230 एकड़ में फिल्म सिटी का निर्माण शुरू होगा। इस फिल्म सिटी के लिए फिजिकल पजेशन दे दिया गया है। बाकी अभी कुछ देर में मौके पर जाकर जिन किसानों की जमीन है उन किसानों की मौजूदगी में पहले फेस की फिल्म सिटी के लिए 230 एकड़ जमीन का पोजीशन पर बेव्यू भूटानी ग्रुप को दिया जाएगा। फिल्म सिटी के शिलान्यास के लिए निर्माण कर्ता कंपनी जल्द ही समय निर्धारित करेगी। यहां पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द ही उड़ाने शुरू होने वाली है इसके साथ ही इस फिल्म सिटी का शिलान्यास भी जल्द होगा।