संचार नाउ/जेवर। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना के अंतर्गत भूमि देने वाले किसानों के परिवारों के सपनों को अब नई उड़ान मिलने जा रही है। हवाई जहाज के साथ-साथ अब उन युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे, जिन्होंने अपने भविष्य को सरकार के साथ जोड़ते हुए एयरपोर्ट के लिए जमीन दी थी।
दरअसल, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के सीईओ अरुणवीर सिंह और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परिसर स्थित सभागार में “रोजगार पोर्टल” का शुभारंभ किया। इस पोर्टल के माध्यम से एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के परिवारों के युवाओं को योग्यता के आधार पर विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
10 जून से लगेंगे ऑनलाइन आवेदन कैंप
रोजगार पोर्टल के सुचारू संचालन और अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन 10 जून से जेवर स्थित आरएंडआर कॉलोनी और नगर पंचायत रबूपुरा में विशेष कैंप आयोजित करेगा। इन कैंपों के माध्यम से प्रभावित परिवारों के योग्य युवाओं के ऑनलाइन आवेदन भरवाए जाएंगे।
कौशल विकास को भी मिलेगा बढ़ावा
रोजगार के साथ-साथ युवाओं के कौशल विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रशिक्षण और मार्गदर्शन के माध्यम से उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष बनाया जाएगा, जिससे वे स्थायी और सम्मानजनक रोजगार प्राप्त कर सकें।
वायदे की वापसी, भरोसे की जीत: विधायक धीरेन्द्र सिंह
शुभारंभ के अवसर पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा, “यह केवल जमीन की भरपाई नहीं, बल्कि उस विश्वास का सम्मान है जो किसानों ने सरकार पर जताया था। रोजगार पोर्टल उसी दिशा में एक मील का पत्थर है। हमने वादा किया था कि प्रभावित परिवारों के बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया जाएगा, और अब हम उस दिशा में ठोस कदम बढ़ा रहे हैं।”
पारदर्शी प्रक्रिया, सटीक चयन: सीईओ अरुणवीर सिंह
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह ने कहा कि रोजगार पोर्टल पारदर्शिता और दक्षता के साथ प्रभावित युवाओं को उद्योगों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा। यह पहल न केवल रोजगार सृजन का माध्यम बनेगी, बल्कि इससे प्रभावित परिवारों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त करने में भी मदद मिलेगी।
डाटाबेस तैयार, जल्द मिलेगा लाभ: डीएम मनीष वर्मा
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि प्रशासन के पास प्रभावित परिवारों के बच्चों का पूरा डाटाबेस तैयार है और शीघ्र ही सभी को इस पोर्टल से जोड़ा जाएगा।
विशेष उपस्थिति में हुआ शुभारंभ
रोजगार पोर्टल के शुभारंभ अवसर पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, किसान नेता और क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।