संचार नाउ। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आज प्राधिकरण क्षेत्र से गुजरने वाली 60 मीटर चौड़ी मेजर रोड का परियोजना विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सड़क के 2 से 3 स्थानों पर निर्माण कार्य अधूरा है। परियोजना महाप्रबंधक राजेंद्र भाटी ने जानकारी दी कि सलारपुर अंडरपास से पहले ग्राम दनकौर के कुछ हिस्सों की भूमि स्वामियों से सहमति/एफिडेविट ओएसडी लैंड शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा प्राप्त कर ली गई है। अब इन हिस्सों का टेंडर जल्द जारी कर सड़क निर्माण शुरू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सेक्टर 20 और 21 के पास रुके हुए हिस्सों की भी सहमति प्राप्त कर ली गई है और निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जो अगले एक माह में ब्लैकटॉप कर दिया जाएगा। इस निर्माण के पूर्ण होने पर 60 मीटर रोड, ग्रेटर नोएडा सीमा से लेकर सेक्टर 29 तक जुड़ जाएगी। वही सेक्टर 21 से एयरपोर्ट लिंक रोड तक करीब 3 किलोमीटर के हिस्से के लिए कृषकों से सहमति भूलेख विभाग द्वारा ले ली गई है। इस खंड का सर्वे कार्य चल रहा है और जल्द ही टेंडर फ्लोट किया जाएगा।
सीईओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जेवर के सबोटा तक इस 60 मीटर रोड को जोड़ने के लिए शेष 3 किलोमीटर की भूमि खरीद प्राथमिकता के आधार पर की जाए, ताकि इस सड़क का निर्माण कार्य मार्च 2026 तक हर हाल में पूरा हो सके। इसके अलावा, निर्देश दिए गए कि दयानतपुर के पास इस 60 मीटर रोड को एयरपोर्ट इंटरचेंज से लूप बनाकर जोड़ा जाए, जिससे यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के अंदर बेहतर सड़क संपर्क और गतिशील यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।