नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एक्वा लाइन मेट्रो सेवा शनिवार को तकनीकी खराबी के कारण 45 मिनट तक बाधित रही. इससे यात्रियों को परेशानी हुई, खासकर ऑफिस जाने वालों को. मेट्रो सेवा बाधित होने से सुबह समय से स्कूल-कॉलेज वाले छात्रो को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आधे घंटे से ज्यादा समय से परिचालन रहा प्रभावित
एक्वा लाइन पर लगभग आधे घंटे से ज्यादा समय से परिचालन प्रभावित रहा है. जल्द सेवाएं शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन हो रही देरी से यात्री निराश होकर स्टेशन से वापस बाहर लौट आए सड़क मार्ग से ऑटो रिक्शा से जाने के लिए निकल पडे. मेट्रो में सफर कर रहे यात्री परेशान हैं. लोगों का कहना है कि एक्वा लाइन में आए दिन तकनीकी दिक्कत होती रहती है.
मेट्रो के सिग्नल में दिक्कत के कारण हुई परेशानी
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एक्वा लाइन मेट्रो में शनिवार को अचानक तकनीकी खराबी आ गई. तकनीकी दिक्कत के चलने संचालन पिछले 45 मिनट से बंद रही. मेट्रो को अलग-अलग स्टेशन पर रोका गया है. दोपहर बारह बजे के बाद सेवा थोड़ी सामान्य हुई. वहीं एनएमआरसी की पीआरओ निशा वधावन ने बताया कि मेट्रो का संचालन नहीं रुका था. मेट्रो के सिग्नल में दिक्कत वजह से रुक रुककर चल रही थी. मैनुअल संचालन में मेट्रो स्लो रही. इसकी पूरी जानकारी कुछ देर में टाइमलाइन के साथ प्रबंधन की ओर से जारी की जायेगी.
एनएमआरसी ने बताया कारण
NMRC की ओर से विज्ञप्ती जारी करते हुए बताया कि शनिवार सुबह लगभग 11:00 बजे, सिग्नलिंग प्रणाली में एक अस्थायी व्यवधान उत्पन्न हुआ. जिससे एसईसी 51, एसईसी 81 और एनएसईजेड स्टेशनों के बीच ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ. एनएमआरसी ने ट्रेनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कार्रवाई की और सामान्य संचालन बहाल करने के लिए काम शुरू कर दिया. इस दौरान प्रभावित खंड में सुरक्षा बनाए रखने के लिए निगरानी में ट्रेनों की आवाजाही का सावधानीपूर्वक प्रबंधन किया गया. दोपहर 12:12 बजे तक समस्या पूरी तरह से हल हो गई और अब ट्रेन सेवाएं सामान्य हो गई हैं.













