ग्रेटर नोएडा। गौतम बुध नगर मीडिया सेल की तत्परता से एक युवक की जान बच गई। युवक ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फांसी का फोटो लगाकर लिखा कि आज वह खत्म हो जाएगा। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने फोन लोकेशन के आधार पर युवक की पहचान की और तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की काउंसलिंग की। पुलिस के द्वारा युवक व उसके परिवार की काउंसलिंग के बाद युवक की जान बचाई।
दरअसल, शनिवार को डीजीपी मुख्यालय लखनऊ मीडिया सेल के द्वारा गौतम बुध नगर मीडिया सेल को अवगत कराया गया कि इंस्टाग्राम की आईडी से एक युवक ने फांसी के फंदे का फोटो लगाकर लिखा है कि आज वह खत्म हो जाएगा। आईडी के आधार पर युवक के मोबाइल नंबर की लोकेशन निकाली गई और वह लोकेशन दनकौर क्षेत्र की मिली जहां पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक अमित कुमार के घर पहुंच गई और युवक सहित परिवार को चौकी लाकर उनकी काउंसलिंग की। पुलिस की तत्परता से 20 वर्षीय युवक अमित कुमार की जान बच गई।
शनिवार को लगभग 2:00 बजे एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर डाला गया जिसमें युवक के द्वारा फांसी के फंदे का फोटो लगाकर लिखा गया कि आज वह खत्म हो जाएगा… इस पोस्ट पर इंस्टाग्राम सोशल मीडिया नेटवर्क के द्वारा एक अलर्ट डीजीपी मुख्यालय मीडिया सेल को भेजा गया जहां से उपरोक्त जानकारी मीडिया सेल गौतम बुध नगर के साथ साझा की गई गौतम बुध नगर मीडिया सेल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए। उक्त मोबाइल नंबर की लोकेशन निकाली गई वह लोकेशन दनकौर थाना क्षेत्र के चंद्रावली गांव की दिखाई दे रही थी जिस पर मीडिया सेल गौतम बुध नगर द्वारा तत्काल दनकौर एसएचओ से वार्ता कर संबंधित चौकी मंडी श्याम नगर प्रभारी योगेंद्र कुमार को उक्त मोबाइल नंबर वह नाम की जानकारी देकर मौके पर रवाना किया गया। जहां चौकी प्रभारी द्वारा युवक अमित कुमार (20 वर्ष) के घर पहुंच कर उससे पूछताछ की गई पुलिस के द्वारा युवक व उसके परिवार को चौकी पर लाया गया और पूछताछ की गई।
युवक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसका बीती रात अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था जिस कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान और डिप्रेशन में था और वह आत्महत्या करने की सोच रहा था। इसीलिए उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। पुलिस द्वारा उसके घर पहुंचकर काउंसलिंग की गई और उसके परिवार को अवगत कराया गया जिसके बाद युवक कुशलतापूर्वक अपने घर में परिजनों की निगरानी में है।
मीडिया सेल की तत्परता से बची युवक की जान
मीडिया सेल गौतम बुध नगर के द्वारा तत्परता दिखाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई पोस्ट से मोबाइल नंबर की लोकेशन निकाली गई और पुलिस ने बिना समय गवाएं युवक के घर पहुंच गई जिसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की गई उसके परिजनों की काउंसलिंग की जिसमें युवक ने स्वीकार किया कि उसका उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया था जिसके कारण वह डिप्रेशन में था और आत्महत्या करने की सोच रहा था पुलिस की तत्परता ने एक 20 वर्षीय युवक की जान बचाई पुलिस की इस तत्परता की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।