देर रात आए आंधी-तूफान ने ग्रेटर नोएडा में तबाही मचा दी, जिसमें सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी में 50 वर्षीय एक महिला और उसके 2 वर्षीय नाती की मौत हो गई. इस हादसे के बाद सोसाइटी के लोगों में भारी रोष फैल गया है. लोगों ने बिल्डर और मेंटेनेंस विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया.
दरअसल, महिला सुनीता अपने नाती को पार्क में घुमाने के बाद वापस फ्लैट की ओर लौट रही थीं. जैसे ही वो बिल्डिंग के नीचे पहुंचीं, तभी ऊपर की 21वीं मंजिल से एक भारी ग्रिल सीधे उनके ऊपर आ गिरी. हादसा इतना भयानक था कि महिला की गर्दन धड़ से अलग हो गई, जबकि, बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद से सोसाइटी में मातम का माहौल है. नाराज निवासियों ने बिल्डर और मेंटेनेंस टीम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि सोसाइटी की हालत जर्जर है और इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
वहीं, सड़क जाम करते हुए प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सूरजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम खुलवाने की कोशिश की. फिलहाल, इस घटना ने सोसाइटी की मजबूती/बिल्ड क्वालिटी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों का कहना है कि इतने रुपये खर्च करने के बाद भी अगर सेफ़्टी नहीं है तो ऐसी सोसाइटी में रहने का क्या फायदा.
दूसरी घटना नोएडा की एनटीपीसी टाउनशिप में देखने को मिली, जहां एक शिक्षक घर से वॉक करने के लिए निकले थे, मगर इसी दौरान उनके ऊपर पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान 45 वर्षीय रामकृष्ण के रूप में हुई है.