‘धुरंधर’ का ये फेम एक्टर हुआ गिरफ्तार, रेप और यौन उत्पीड़न का लगा आरोप

Sanchar Now
3 Min Read

‘धुरंधर’ फिल्म में रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) के कुक अखलाक का किरदार निभाने वाले फेमस एक्टर नदीम खान मुश्किल में हैं. एक्टर पर उनके घर में काम करने वाली हाउसहेल्प ने रेप का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि नदीम ने उन्हें 10 साल तक धोखे में रखा और उनका शोषण किया. महिला की शिकायक के बाद एक्टर को बलात्कार के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

नदीम पर लगे ये गंभीर आरोप

एक्टर नदीम पर अपने ही घर में काम करने वाली महिला संग बलात्कार और यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगे हैं. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि नदीम उन्हें पिछले 10 सालों से शादी का झांसा देकर उनके साथ शारीरिक संबंध बना रहे थे. मगर अब उन्होंने शादी से ही इनकार कर दिया. इन आरोपों के बाद पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस का कहना है- 41 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर नदीम खान को 22 जनवरी को गिरफ्तार किया गया. नदीम हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ में नजर आए थे और फिलहाल वो पुलिस हिरासत में हैं.

शिकायत के मुताबिक, महिला अलग-अलग एक्टर्स के घर काम में करती थी. सालों पहले वो नदीम खान के संपर्क में आई थी, जिसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थीं.

शादी का वादा कर किया इनकार- महिला का आरोप

पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि महिला का आरोप है कि नदीम ने उससे शादी करने का वादा किया था और यही भरोसा दिलाकर वो पिछले 10 सालों में मालवणी स्थित उसके घर और वर्सोवा (पश्चिमी उपनगर) स्थित अपने घर पर कई बार उसका बलात्कार कर चुके हैं. मगर बाद में नदीम ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद महिला ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

पढ़ें  ऋषभ पंत ने तोड़ दिया बड़े-बड़े दिग्गजों का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले विकेटकीपर बल्लेबाज

अधिकारी ने आगे बताया कि यह घटना मालवणी पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आने वाले महिला के घर पर हुई थी और पीड़िता भी उसी इलाके में रहती है, इसलिए वर्सोवा पुलिस ने मामले को ‘जीरो एफआईआर’  के तहत ट्रांसफर कर दिया है. फिलहाल नदीम से पूछताछ की जा रही है.

नदीम खान की बात करें तो उन्हें धुरंधर फिल्म से घर-घर में खास पहचान मिली. हालांकि, फिल्म में उनका छोटा सा रोल था. इसके अलावा भी वो कई फिल्मों में साइड रोल कर चुके हैं. नदीम क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘वध’ में भी नजर आए थे.

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment