संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो फुट ओवर ब्रिज का गुरुवार को लोकार्पण किया गया। यह लोकार्पण गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा व दादरी विधायक तेजपाल नागर के द्वारा किया गया। इस मौके पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह, प्रबंधक प्रभात शंकर, रोहित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व क्षेत्र के निवासी उपस्थित रहे।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निवासियों को सुविधा के लिए दो फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया है इन फोटो के ब्रिज के बन जाने से जहां लोगों को आवागमन में आसानी होगी वही हादसों में भी कमी आएगी। लोगों की जरूरत को देखते हुए प्राधिकरण ने इन दोनों फुटओवर ब्रिज को बनाया जिसका गुरुवार को लोकार्पण किया गया।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनाए गए दो फुटओवर ब्रिज में से एक सुपरटेक इको विलेज के निकट बनाया गया है जिसकी लंबाई 65 मीटर है इस फुटओवर ब्रिज की लागत ₹5.23 करोड़ है। इसके साथ ही दूसरा फुटओवर ब्रिज यथार्थ हॉस्पिटल के पास बनाया गया है। इस फुटओवर ब्रिज की लागत ₹4.18 करोड़ हैं। यह ब्रिज विद्यार्थियों और जनसामान्य के लिए नई सुविधा, सुरक्षा व सुगम यातायात का प्रतीक है। यह FOB, सड़क पार करने के दौरान दुर्घटनाओं को रोकने में भी सहायक होगा।