संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा में दुकानों में घुसकर चोरी करने वाले चार बदमाशों से बिसरख पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाश चोरी का सामान लेकर महिंद्रा बोलेरो गाड़ी से जा रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस चेकिंग कर रही थी इसी दौरान पुलिस की चार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है वही दो बदमाशों को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है पुलिस ने आरोपियों पास से चोरी का सामान, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए है।
दरअसल, मंगलवार की सुबह बिसरख पुलिस को सूचना मिली कि 9 जनवरी को श्री बालाजी किचन इक्विपमेंट में चोरी करने वाला गिरोह चोरी के समान को ठिकाने लगाने के लिए महिंद्रा पिकअप गाड़ी से पंचविहार कॉलोनी की तरफ जा रहे हैं। सूचना पर बिसरख पुलिस के द्वारा पंच विहार कॉलोनी चिपियाना पर चेकिंग शुरू कर दी गई। कुछ समय बाद ही सामने से एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप पुलिस को आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब उसको रोकने का इशारा किया तो पिकअप सवार संदिग्धों ने गाड़ी नही रोकी और तेजी से भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और चार बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई।
बिसरख थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी के सामान की सूचना पर बिसरख पुलिस चिपियाना के पास चैकिंग कर रही थी। तभी संदिग्ध महिंद्रा बोलेरो जब पुलिस को आई हुई दिखाई दी और पुलिस ने उसको रोकने का प्रयास किया तो आरोपी गाड़ी को लेकर भागने लगे। पुलिस के द्वारा पीछा करने पर चोरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस के द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली दो आरोपियों के पैर में लगी है। घायल आरोपियों की पहचान हापुड़ निवासी मुनाफ और गुलजार के रूप में हुई है।
जबकि उनके दो बदमाश गाड़ी से उतर कर भागने लगे जिनको पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान हापुड़ निवासी आजाद और गाजियाबाद निवासी गोलू उर्फ अंकुश के रूप में हुई है। इन आरोपियों के द्वारा बीती 9 जनवरी को श्री बालाजी किचन इक्विपमेंट चिपियाना में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।वहां से चोरी के समान को महिंद्रा बोलेरो पिकअप में भरकर यह ठिकाने लगाने जा रहे थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी किया गया सामान, एक महिंद्रा बोलेरो गाड़ी, दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। पुलिस इनके अन्य अपराधी के इतिहास खंगाल रही है।