भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए फाइनल जैसी अहमियत रखता है। सभी की निगाहें एक बार फिर किंग कोहली पर टिकी होंगी, जो दमदार फॉर्म में चल रहे हैं। लगातार दो शतक जमाकर कोहली ने दिखा दिया है कि जब वे लय में हों, तो दुनिया के किसी भी गेंदबाजको तहस-नहस कर सकते हैं। अब तीसरे वनडे में उनके पास 7 साल पुराना अद्भुत रिकॉर्ड दोहराने का बड़ा मौका है।

विराट के नाम शतकों की हैट्रिक
सीरीज के पहले वनडे में विराट ने 135 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी। दूसरे मुकाबले में भी उन्होंने 102 रनों की शतकीय पारी खेली, हालांकि टीम को हार झेलनी पड़ी। दो लगातार शतक जड़ने के बाद अब विराट उस ऐतिहासिक मुकाम पर खड़े हैं, जहां एक और शतक उन्हें वनडे इतिहास के खास खिलाड़ियों की लिस्ट में ला खड़ा करेगा – लगातार तीन शतकों की हैट्रिक।
दूसरी बार करेंगे कारनामा
अपने करियर में कोहली ने अब तक केवल एक बार वनडे में तीन लगातार शतक लगाए हैं और ये कारनामा उन्होंने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। अगर अब वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच में शतक लगाकर यह उपलब्धि दोहराते हैं, तो वे अपने करियर में शतकों की दूसरी हैट्रिक पूरी कर लेंगे। अब तक केवल बाबर आज़म के नाम दो बार वनडे में शतकों की हैट्रिक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। पहली बार 2016 और दूसरी बार 2022 में। विराट ऐसा कर दिखाते हैं, तो वे बाबर के बाद वनडे इतिहास में यह रिकॉर्ड दो बार बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
इंटरेस्टिंग बात यह है कि 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली की शतकों की हैट्रिक में से एक शतक विशाखापत्तनम में ही आया था, जहां उन्होंने नाबाद 157 रन ठोके थे। अब 7 साल बाद वही मैदान उन्हें इतिहास को फिर से दोहराने का सुनहरा मौका दे रहा है।













